भागलपुर में खुलेगा बिहार का तीसरा केंद्रीय विश्वविद्यालय
मोतिहारी महात्मा गांधी केंद्रीय विवि में सत्र शुरू मोतिहारी : बिहार में तीसरा केंद्रीय विवि विक्रमशिला (भागलपुर जिले के कहलगांव के पास) में खुलेगा. इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. ये बातें मोतिहारी में महात्मा गांधी केंद्रीय विवि में शैक्षणिक सत्र की शुरुआत करने आये केंद्रीय मानव संसाधन राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा कहीं. उन्होंने […]
मोतिहारी महात्मा गांधी केंद्रीय विवि में सत्र शुरू
मोतिहारी : बिहार में तीसरा केंद्रीय विवि विक्रमशिला (भागलपुर जिले के कहलगांव के पास) में खुलेगा. इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. ये बातें मोतिहारी में महात्मा गांधी केंद्रीय विवि में शैक्षणिक सत्र की शुरुआत करने आये केंद्रीय मानव संसाधन राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा कहीं.
उन्होंने कहा कि यह राज्य के लिए नयी शुरुआत है. वहीं, केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि महात्मा गांधी केंद्रीय विवि केवल डिग्री देनेवाला विवि नहीं बनेगा. यह शोध व अनुसंधान के क्षेत्र में काम करेगा. केंद्र सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ शोध पर विशेष ध्यान दे रही है. इसके लिए बेहतर कार्ययोजना तैयार कर काम कर रही है. विवि के पहले सत्र के उद्घाटन के बाद समारोह को संबोधित करते हुए जावड़ेकर ने कहा कि अच्छी शिक्षा वहीं मिलती है, जहां शोध होता है और
िबहार का तीसरा केंद्रीय…
सरकार इसके लिए गंभीर है. उन्होंने कहा कि यूपीएससी की तैयारी के लिए मोतिहारी में केंद्र खोला जायेगा, ताकि यहां के छात्रों को तैयारी के लिए दिल्ली नहीं जाना पड़े. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के लोगों का दर्द समझते हैं, जिसे दूर करने के लिए लगातार काम हो रहा है.
स्थानीय सासंद व केंद्रीय कृषि कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा कि केंद्रीय विवि को राजनीति से अलग रखें. यहां किसी तरह के पैरवी की गुंजाइश नहीं है. साक्षात्कार की प्रक्रिया को समाप्त कर दिया गया है. उन्होंने मौके पर ही विवि के कुलपति को एक करोड़ का चेक दिया और कहा कि इस राशि से विवि के छात्रों को लाने-ले जाने के लिए बसों की खरीद की जाये.
मौके पर शिवहर सांसद रामा देवी, बेतिया के सांसद डॉ संजय जायसवाल, नगर विधायक प्रमोद कुमार, इ राणा रंधीर सिंह, श्यामबाबू यादव, लालबाबू गुप्ता, राजू तिवारी, सचिंद्र सिंह, विधान पार्षद बबलू गुप्ता आदि ने अपने विचार व्यक्त किये. अतिथियों का स्वागत कुलपति अरविंद अग्रवाल ने किया. मंच का संचालन प्रो अरुण कुमार ने किया.
हर साल खुलेंगे 175 केंद्रीय विद्यालय
केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि विकास के लिए शिक्षा का होना जरूरी है. केंद्र सरकार ने हर साल 175 केंद्रीय विद्यालय खोलने का निर्णय लिया है. बिहार इस मामले में पीछे है. पूरे देश से पौने दो सौ केंद्रीय विद्यालय खोलने का प्रस्ताव आया है, लेकिन बिहार सरकार की ओर से कोई प्रस्ताव नहीं आया. जमीन के अभाव में भवन नहीं बन पा रहे हैं.
पाक हमसे कभी नहीं जीत सकता
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने पाकिस्तान के साथ तल्खी का जिक्र भी अपने भाषण के दौरान किया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान जानता है कि वह कभी भारत से नहीं जीत सकता है. इसलिए घुसपैठ करके परेशानी खड़ा करना चाहता है, लेकिन हमारी सरकार ने उसे सबक सिखा दिया है. पाकिस्तान जो चाहता है, वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रहते कभी नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा कि हम अहिंसा की धरती पर खड़े हैं. इसी चंपारण से गांधी जी ने अपने आंदोलन की शुरुआत की थी.
मोतिहारी में केंद्रीय विवि के प्रथम सत्र की शुरुआत करते प्रकाश जावडेकर राधामोहन िसंह व उपेंद्र कुशवाहा.