डीएम-एसपी करेंगे विधि व्यवस्था की समीक्षा
मोतिहारी : दशहारा व मुहर्रम को ले जिले में प्रशासनिक मुस्तैदी बढ़ा दी गयी है.हर स्तर से तैयारी की जा रही है और विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रशासनिक कसरत तेज कर दी गयी है.इसको ले गुरुवार से अनुमंडल कार्यालयों में डीएम व एसपी की संयुक्त बैठक होगी और असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए […]
मोतिहारी : दशहारा व मुहर्रम को ले जिले में प्रशासनिक मुस्तैदी बढ़ा दी गयी है.हर स्तर से तैयारी की जा रही है और विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रशासनिक कसरत तेज कर दी गयी है.इसको ले गुरुवार से अनुमंडल कार्यालयों में डीएम व एसपी की संयुक्त बैठक होगी और असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए एक बेहतर कार्य योजना तैयार की जाएगी.
जानकारी देते हुए डीएम अनुपम कुमार ने बुधवार को बताया कि पहली बैठक गुरुवार को सदर अनुमडल कार्यालय में होगी जहां प्रशासनिक व पुलिस सेवा के अधिकारी शामिल होंगे.दूसरी बैठक सात अक्टूबर को अरेराज में ग्यारह बजे से,चकिया अनुमंडल कार्यालय में एक बजे से व ढाका में तीन बजे से होगी.आठ अक्टूबर को रक्सौल अनुमंडल कार्यालय में बैठक होगी.