त्योहारों के दौरान विशेष निगरानी का निर्देश
रक्सौल : अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में बुधवार को अनुमंडल क्षेत्र के थानाध्यक्षों की बैठक डीएसपी राकेश कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई. मासिक अपराध गोष्ठी के दौरान डीएसपी श्री कुमार के द्वारा थानावार लंबित मामलों की समीक्षा की गयी, साथ ही पूर्व से लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन […]
रक्सौल : अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में बुधवार को अनुमंडल क्षेत्र के थानाध्यक्षों की बैठक डीएसपी राकेश कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई. मासिक अपराध गोष्ठी के दौरान डीएसपी श्री कुमार के द्वारा थानावार लंबित मामलों की समीक्षा की गयी, साथ ही पूर्व से लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन का निर्देश दिया गया. इसके साथ ही आगामी दशहरा और मुहर्रम पर्व को लेकर अपने-अपने थाना क्षेत्र में विधि व्यवस्था बनाये रखने का निर्देश दिया गया.
पूजा पंडालों की विशेष निगरानी करने का निर्देश दिया गया. पर्व के दौरान लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, वाहनों की कतार न लगे इसको लेकर भी दिशा-निर्देश दिया गया. वही अपने-अपने थाना क्षेत्र में नियमित वाहन चेकिंग कराने का निर्देश सभी थानाध्यक्षों को दिया गया है. वहीं फरार चल रहे वारंटियों की शीघ्र गिरफ्तारी, पर्व को देखते हुए असामाजिक तत्वों पर निरोधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर उग्रनाथ झा, थानाध्यक्ष सज्जाद गद्दी, राजीव रंजन, एजाज कैसर, राजेश कुमार, संजीव कुमार, पंकज कुमार सहित अन्य मौजूद थे.