दुर्गापूजा. कोइरीया टोला स्थित पूजा पंडाल में बन रही है स्वचालित प्रतिमा
Advertisement
निजकुंज राक्षस का वध करेंगी माता
दुर्गापूजा. कोइरीया टोला स्थित पूजा पंडाल में बन रही है स्वचालित प्रतिमा 35 वर्षों से लगातार होती रही है पूजा दशहरा के मौके पर रावन के पुतला का होगा दहन शहर में कोइरीया टोला पंडाल में होती है सर्वाधिक भीड़ रक्सौल : स्वचालित प्रतिमाओं के कारण भक्तों के आकर्षण व आस्था का केंद्र बनने वाले […]
35 वर्षों से लगातार होती रही है पूजा
दशहरा के मौके पर रावन के पुतला का होगा दहन
शहर में कोइरीया टोला पंडाल में होती है सर्वाधिक भीड़
रक्सौल : स्वचालित प्रतिमाओं के कारण भक्तों के आकर्षण व आस्था का केंद्र बनने वाले कोइरीया टोला दुर्गा पूजा समिति के द्वारा इस बार भी मां की स्वचालित प्रतिमाओं का निर्माण कराया गया है. भक्तों को इस मां काली के द्वारा निजकुंज राक्षस के वध की झांकी दिखायी जायेगी. इसमें मां काली त्राहिमाम मचाने वाले दैत्य निजकुंज का वध करेंगी और भक्तों को गुफा से प्रकट होकर दर्शन देंगी. दुर्गा पूजा को लेकर पंडाल में प्रतिमाओं का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है.
वहीं पूजा को लेकर सभी आवश्यक तैयारी की जा रही है. इसकी जानकारी देते हुए कोइरीया टोला दूर्गा पूजा समिति के संरक्षक सह पूर्व नगर उपसभापति ई जितेंद्र कुमार ने बताया कि मां की कृपा से हर साल हमारा प्रयास होता है कि बेहतर से बेहतर व्यवस्था की जाये और हमलोग इस दिशा में काम भी करते हैं.
इस बार समिति में कार्यकारिणी सहित कुल 50 सदस्यों को शामिल किया गया है. उन्होंने बताया कि पूजा का बजट इस बार लगभग पांच लाख का है, जबकि एक लाख का बजट रावण दहन के कार्यक्रम के लिए रखा गया है.
कुल मिलाकर पूजा पर छह लाख का खर्च आयेगा. इसके लिए कोइरीया टोला के समस्त ग्रामवासियों के द्वारा सहयोग किया गया है. उन्होंने बताया कि कोइरीया टोला में 1982 से लगातार मां की पूजा पंडाल लगा कर होती है. इस बार मूर्ति के मुजफ्फरपुर के कलाकर शेखर को बुलाया गया है, जबकि प्रतिमाओं को स्वचालित बनाने का काम राजू कुमार कर रहे हैं.
यहां बता दे कि कोइरीया टोला में 10 साल से स्वचालित प्रतिमा बन रही है, वही गत चार साल से यही एक समिति है जो रावण दहन के कार्यक्रम का आयोजन करती है. पूजा की देखरेख युवा सदस्य अनिश कुशवाहा, अरूण कुमार, विवेक कुमार सहित अन्य के द्वारा किया जा रहा है. जबकि वरिष्ठ सदस्य राकेश कुशवाहा, राजकिशोर राय उर्फ भगत जी, परमेश्वर कुशवाहा, बृजकिशोर कुशवाहा, बच्चा कुशवाहा, लालबाबू कुमार, राजन कुशवाहा, विजय साह सहित अन्य लोगाें के द्वारा पूजा में सहयोग किया जा रहा है.
कोइरीया टोला पूजा पंडाल में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा ़
समिति ने मां के आशीर्वाद से अपने स्तर पर हर संभव अच्छी व्यवस्था भक्तों के लिए करने का प्रयास किया है. हमारा प्रयास है कि पंडाल में आने वाले भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा न हो.
इ.जितेंद्र कुमार,
संरक्षक, कोइरीया टोला दुर्गा पूजा समिति, रक्सौल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement