स्कार्पियो से कुचल किशोरी की मौत
आक्रोश. चार घंटे तक जाम रहा एनएच वाटगंज चौक पर एनएच को जाम करते लाेग व आक्रोशित लोगों को समझाने पहुंचे चकिया डीएसपी. पीपराकोठी : थाना क्षेत्र के एनएच 28 वाटगंज चौक के पास तेज रफ्तार से जा रही एक स्कॉर्पियो के चालक ने एक किशोरी को ठोकर मार दी. ठोकर लगने से किशोरी की […]
आक्रोश. चार घंटे तक जाम रहा एनएच
वाटगंज चौक पर एनएच को जाम करते लाेग व आक्रोशित लोगों को समझाने पहुंचे चकिया डीएसपी.
पीपराकोठी : थाना क्षेत्र के एनएच 28 वाटगंज चौक के पास तेज रफ्तार से जा रही एक स्कॉर्पियो के चालक ने एक किशोरी को ठोकर मार दी. ठोकर लगने से किशोरी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृत युवती वाटगंज निवासी सुनील कुमार चौधरी की 14 वर्षीया लड़की संध्या कुमारी थी. उक्त लड़की कोई सामान खरीदने के लिए अपने घर से चौक पर आ सड़क पार कर रही थी. इसी बीच मोतिहारी से मुजफ्फरपुर की ओर जा रही स्कॉर्पियो के लापरवाह चालक ने ठोकर मार दी.
घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने एनएच 28 को वाटगंज चौक पर जाम कर दिया. जाम कर रहे लोग डीएम को घटनास्थल पर बुलाने की मांग पर डटे रहे. सूचना पर पहुंची पीपराकोठी थानाध्यक्ष शशिभूषण कुमार व चकिया बीडीओ शशिभूषण प्रसाद को काफी मशक्कत करनी पड़ी. लेकिन आक्रोशित लोग नहीं माने और जाम बना रहा. दोनों तरफ करीब एक किलोमीटर तक वाहनों की कतार लगी रही. इस दरम्यान बीडीओ श्री प्रसाद ने पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये का चेक परिजनों को सौंप दिया.
वही उक्त पंचायत के पंचायत सचिव भूपेंद्र कुमार बैठा ने कबीर अंत्येष्ठी योजना के तहत 1500 रुपया नगद परिजनों को दिया. लोगों का कहना है कि इस जगह पर बार-बार दुर्घटना होती रहती है. इसलिए वाटगंज चौक पर प्रशासन ओवरब्रिज का निर्माण कराये ताकि इस समस्या से यहां के लोगों को स्थायी निजात मिल सके. वैसे थानाध्यक्ष ने जिला प्रशासन को घटना की जानकारी दे दी है. सूचना पर पहुंचे चकिया डीएसपी मुद्रिका प्रसाद व ग्रामीणों के बीच समझौते के बाद जाम करीब तीन बजे समाप्त हुआ. जाम 11 बजे दिन से था.
एनएच के वाटगंज चौक पर हुई दुर्घटना
जाम के कारण वाहनों की लगी लंबी कतार
डीएसपी के समझौते के बाद समाप्त हुआ जाम
वाटगंज में ओवरब्रिज बनाने की कर रहे थे मांग