संपत्ति हड़पने की नीयत से की हत्या

मुफस्सिल थाना में पत्नी ने दर्ज करायी एफआइआर मोतिहारी : मुफस्सिल थाना अंतर्गत पतौरा मठिया गांव में चितरंजन तिवारी की खाना में जहर देकर हत्या कर दी गयी. हत्या का आरोप उसकी मां मालती देवी, पिता वीरेंद्र तिवारी,भाई कृष्णनंदन तिवारी व मनोरंजन तिवारी पर लगा है. पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2016 6:09 AM

मुफस्सिल थाना में पत्नी ने दर्ज करायी एफआइआर

मोतिहारी : मुफस्सिल थाना अंतर्गत पतौरा मठिया गांव में चितरंजन तिवारी की खाना में जहर देकर हत्या कर दी गयी. हत्या का आरोप उसकी मां मालती देवी, पिता वीरेंद्र तिवारी,भाई कृष्णनंदन तिवारी व मनोरंजन तिवारी पर लगा है. पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया. घटना को लेकर मृतका की पत्नी नीरू तिवारी ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने आरोप लगाया है कि परिवार वालों ने संपत्ति की लालच में खाना में जहर देकर उसके पति की हत्या कर दी है. थानाध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है.
नीरू ने पुलिस को बताया है कि चार अक्तूबर की रात में उसके पति चितरंजन तिवारी साइकिल से घर आये. दरवाजे पर उतरते ही उन्हें उल्टी होने लगी. पूछने पर बताया कि खाना खाने के बाद से तबीयत खराब है. नीरू ऑटो रिक्शा से पति को लेकर पहले रहमानिया नर्सिंग होम पहुंची. चिकित्सकों ने यह कहते हुए रेफर कर दिया कि शरीर में जहर फैल चुका है. वहां से मदन राज नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान बुधवार की रात करीब 10 बजे उसकी मौत हो गयी. नीरू का आरोप है कि परिवार वाले पहले मारपीट व धमकी दिये थे. पति की हत्या परिवार वालों ने जहर देकर की है.

Next Article

Exit mobile version