13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से शुरू होगा नियोजन कैंप

मोतिहारीः जिले के सभी नगर परिषद व नगर पंचायत के शिक्षक अभ्यर्थियों का नियोजन कैंप मंगल सेमिनरी विद्यालय में शनिवार से शुरू होगा. कैंप की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. इसकी जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) डॉ विनोदानंद झा ने बताया कि कैंप को लेकर विभागीय व प्रशासनिक तैयारी हो गयी […]

मोतिहारीः जिले के सभी नगर परिषद व नगर पंचायत के शिक्षक अभ्यर्थियों का नियोजन कैंप मंगल सेमिनरी विद्यालय में शनिवार से शुरू होगा. कैंप की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है.

इसकी जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) डॉ विनोदानंद झा ने बताया कि कैंप को लेकर विभागीय व प्रशासनिक तैयारी हो गयी है. नियोजन कैंप में सूची में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को केंद्र स्थल पर जाने की अनुमति हो जायेगी, गेट पर टीइटी व एसटीइटी का प्रमाण पत्र दिखाने पर ही अंदर जाने दिया जायेगा. डीइओ श्री झा ने बताया कि अभ्यर्थियों को शैक्षणिक प्रशैक्षणिक व शिक्षक पत्रता परीक्षा के मूल प्रमाण पत्रों के साथ आना होगा. नियोजन कैंप सुबह 10:30 बजे से 4:30 बजे तक चलेगा. डीइओ ने बताया कि अरेराज व ढाका प्रखंड में रद किये गये नियोजन के अभ्यर्थी भी कैंप में शामिल होंगे. उच्च माध्यमिक शिक्षक अभ्यर्थियों को ही कैंप में जाना होगा. अभ्यर्थियों के साथ अभिभावकों को जाने की अनुमति नहीं है.

कर्मियों की हुई प्रतिनियुक्ति

नियोजन कैंप के शांति पूर्ण संचालन के लिए डीइओ व डीपीओ कार्यालय के कर्मियों की प्रतिनियुक्ति डीपीओ भूषण कुमार ने की है. कैंप केंद्र की व्यवस्था की जिम्मेदारी कार्यालय सहायक शत्रुघ्न सिंह, मुकेश चौधरी, मनीष कुमार पांडेय सहित छह लोगों को दी गई है. वहीं, पूछताछ काउंटर पर तारकेश्वर पटेल, सत्येंद्र मिश्र, अमरेंद्र श्रीवास्तव, शंभूशरण सहित छह लोगों को प्रतिनियुक्त किया गया है, जबकि काउंटर की देख रेख व सहयोग के लिए 20 कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें