व्यवसायी से अपराधियों ने मांगी दो लाख रंगदारी

रंगदारी नहीं मिलने पर दी जान से मारने की धमकी मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज, छानबीन शुरू मोतिहारी : मुफस्सिल थाना के पतौरा मठिया निवासी व्यवसायी रूपरंजन तिवारी से अपराधियों ने दो लाख की रंगदारी मांगी है. उनके मोबाइल पर सोमवार की सुबह करीब 8:30 बजे अपराधियों ने मैसेज भेज रंगदारी मांगी. वहीं उसी नंबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2016 3:38 AM

रंगदारी नहीं मिलने पर दी जान से मारने की धमकी

मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज, छानबीन शुरू
मोतिहारी : मुफस्सिल थाना के पतौरा मठिया निवासी व्यवसायी रूपरंजन तिवारी से अपराधियों ने दो लाख की रंगदारी मांगी है. उनके मोबाइल पर सोमवार की सुबह करीब 8:30 बजे अपराधियों ने मैसेज भेज रंगदारी मांगी. वहीं उसी नंबर से तीन-चार बार फोन कर रंगदारी नहीं मिलने पर जान से मारने की धमकी दी. घटना के बाद व्यवसायी सहित उनका पुरा परिवार दहशत में है. घटना को लेकर व्यवसायी ने थाना में आवेदन दिया है.
थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है. व्यवसायी का मीना बाजार में इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान है. उन्होंने पुलिस को बताया है कि अपराधियों ने मैसेज भेज व फोन कर धमकी दी है कि अगर डिमांड पुरी नहीं हुई तो अंजाम बुरा होगा.थानाध्यक्ष ने बताया कि जिस मोबाइल नंबर से रंगदारी के लिए मैसेज व कॉल किया गया है,उसका सीडीआर व कैफ निकाला जा रहा है.बहुत जल्द रंगदारी मांगने वाले बदमाशों को चिन्हिंत कर गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version