गोविंदगंज में पिता व पुत्र को फरसा से मार किया घायल
मोतिहारी : गोविंदगंज थाना अंतर्गत गिरि टोला में दुर्गा पुजा में चंदा नहीं देने पर जवाहर लाल गिरि व उनके पुत्र उपेंद्र गिरि को घर में घुस फरसा से मार घायल कर दिया गया. घायल पिता व पुत्र को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. वहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर […]
मोतिहारी : गोविंदगंज थाना अंतर्गत गिरि टोला में दुर्गा पुजा में चंदा नहीं देने पर जवाहर लाल गिरि व उनके पुत्र उपेंद्र गिरि को घर में घुस फरसा से मार घायल कर दिया गया. घायल पिता व पुत्र को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. वहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घटना को लेकर जवाहर लाल गिरि ने पुलिस कैंप में आवेदन दिया है. उन्होंने पुलिस को बताया है कि ग्रामीण विश्वजीत गिरि, गोल्डेन गिरि, विशाल गिरि सहित अन्य लोग पुजा में पांच
सौ चंदा मांगे थे. उनको 101 रुपये चंदा दे रहा था तो नहीं लिया. बुधवार की सुबह उनके दरवाजे से होकर गुजर रहा था. इस दौरान उपरोक्त लोगों ने दरवाजे पर घेर गाली गलौज की. कुछ देर बाद परमेश्वर गिरि, शारदानंद गिरि, राजेश्वर गिरि, विश्वजीत गिरि, अंकित कुमार गिरि, नवजीत कुमार गिरि, गोल्डेन कुमार गिरि, विशाल कुमार गिरि, अरूण कुमार गिरि सहित अन्य लोग हरवे हथियार से लैस होकर घर में घुस फरसा से हमला कर दिया. बचाने आये पुत्र पर भी फरसा चला दिया. जिससे उसका सिर कट गया. घर में घुसकर पेटी तोड़ करीब दो लाख के आभूषण, 72 सौ कैश व जमीन का दस्तावेज लूटने का आरोप लगाया है.