मठिया में करंट से युवक की मौत

पकड़ीदयाल : थाना क्षेत्र के मठिया गांव में विद्युत स्पर्शाघात से एक युवक की मौत हो गयी. घटना मंगलवार की बतायी जाती है. मृतक की पहचान उक्त गांव का ही रमेश उर्फ लंगड़ा(38) के रूप में की गयी है. घटना की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष किरण कुमार ने बताया कि खेत में गिरी 11 हजार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2016 3:41 AM

पकड़ीदयाल : थाना क्षेत्र के मठिया गांव में विद्युत स्पर्शाघात से एक युवक की मौत हो गयी. घटना मंगलवार की बतायी जाती है. मृतक की पहचान उक्त गांव का ही रमेश उर्फ लंगड़ा(38) के रूप में की गयी है. घटना की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष किरण कुमार ने बताया कि खेत में गिरी 11 हजार के विद्युत तार की चपेट में आने से रमेश की मौत हुई है.