पंप मालिक पर जानलेवा हमला, एक गिरफ्तार

मोतिहारी : शहर के गायत्री मंदिर के समीप फन ड्राइव पेट्रोल पंप के मालिक कुमार विजय उर्फ टिंकू पर बुधवार को जानलेवा हमला किया गया. 10-12 की संख्या में पहंुचे बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की, उसके बाद पॉकेट से 10 हजार नकद व गले से सोने का चैन छीन लिया. सूचना मिलते ही नगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2016 3:41 AM

मोतिहारी : शहर के गायत्री मंदिर के समीप फन ड्राइव पेट्रोल पंप के मालिक कुमार विजय उर्फ टिंकू पर बुधवार को जानलेवा हमला किया गया. 10-12 की संख्या में पहंुचे बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की, उसके बाद पॉकेट से 10 हजार नकद व गले से सोने का चैन छीन लिया. सूचना मिलते ही नगर पुलिस ने घटना स्थल पर पहंुच बदमाश रंजित सहनी को गिरफ्तार कर लिया. वह बेलबनवा मुहल्ला का रहने वाला है. घटना को लेकर पंप मालिक कुमार विजय ने नगर थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है.

उन्होंने पुलिस को बताया है कि रंजित सहनी, उसका भाई अजय सहनी सहित 10-12 अज्ञात बदमाश पंप की जमीन को अतिक्रमण करने पहंुचे.बांस बल्ला लगा कर जमीन को घेर रहे थे. विरोध करने पर गरदन दबा जान से मारने का प्रयास किया. वहीं मारपीट कर घायल कर दिया. पॉकेट से पैसा व गले से चेन छीन लिया. नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को छापेमारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version