पुलिस केंद्र में बन रहा है खाना

तुरकौलिया : कवलपुर-तुरकौलिया सहित थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर तैनात जवानों के लिए पुलिस केंद्र में खाना बन रहा है. पुलिस केंद्र से बड़े वाहन पर सुरक्षित ढ़ंग से लाकर कवलपुर, तुरकौलिया चौक आदि में जवानों के बीच खाना वितरित किया गया. अाधिकारिक सूत्रों के अनुसार किसी जवान को खाना आदि में किसी तरह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2016 1:52 AM

तुरकौलिया : कवलपुर-तुरकौलिया सहित थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर तैनात जवानों के लिए पुलिस केंद्र में खाना बन रहा है. पुलिस केंद्र से बड़े वाहन पर सुरक्षित ढ़ंग से लाकर कवलपुर, तुरकौलिया चौक आदि में जवानों के बीच खाना वितरित किया गया. अाधिकारिक सूत्रों के अनुसार किसी जवान को खाना आदि में किसी तरह की कठिनाई नहीं होने दी जायेगी.