25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुगौली में तलाशी में 12 पेट्रोल बम मिले

मोतिहारी : सुगौली में शनिवार को शांति रही. इस बीच दोनों गुटों के संदिग्धों को पकड़ने के लिए पुलिस की ओर से बड़ा अभियान चलाया गया, जिसमें 115 लोगों को हिरासत में लिया गया. इस बीच सर्च अभियान भी सुगौली में तलाशी चलाया गया, जिसमें 12 पेट्रोल बम, दर्जनों तलवार, भाला-फरसा, तीन बाल्टी मिर्च पाउडर […]

मोतिहारी : सुगौली में शनिवार को शांति रही. इस बीच दोनों गुटों के संदिग्धों को पकड़ने के लिए पुलिस की ओर से बड़ा अभियान चलाया गया, जिसमें 115 लोगों को हिरासत में लिया गया. इस बीच सर्च अभियान भी

सुगौली में तलाशी
चलाया गया, जिसमें 12 पेट्रोल बम, दर्जनों तलवार, भाला-फरसा, तीन बाल्टी मिर्च पाउडर बरामद किया गया. पुलिस ने बम बनाने का सामान भी बरामद किया है. तलाशी अभियान डीएम अनुपम कुमार व एसपी जितेंद्र राणा के नेतृत्व में चला. ऐसी चर्चा है कि तलाशी की सूचना पर कुछ लोग हथियार लेकर मौके से फरार हो गये. हालांकि इसकी पुलिस की ओर से पुष्टि नहीं की गयी.
शुक्र वार शाम दो गुटों के बीच विवाद हुआ था, जिसके कारण सुगौली में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी. कई आला अधिकारी कैंप कर स्थिति को समान्य बनाने में लगे हैं. जनप्रतिनिधियों के माध्यम से दोनों गुटों के बीच शांति का पैगाम भेजा जा रहा है. इलाके में निषेधाज्ञा लागू है. दोपहर बाद से माहौल में सुधार होते दिखा. हालांकि निषेद्यज्ञा लागू होने के कारण शनिवार को बाजार बंद व सड़के वीरान रहीं. प्रभावित इलाका पुलिस छावनी में तब्दील है.
एक हजार से अधिक पुलिस पदाधिकारी व जवानों को तैनात किया गया है. चौक-चौराहों पर दंडाधिकारी की ड्यूटी लगायी गयी है. सदर एसडीओ रजनीश लाल व सदर डीएसपी पंकज कुमार रावत माइकिंग कर लोगों को शांति बहाल रखने की अपील करते दिखे. अधिकारियों ने कहा कि स्थिति समान्य है. हिरासत में लिये गए दोनों गुटों के लोगों से पूछताछ चल रही है.
कोट-
स्थिति समान्य है. उपद्रव फैलाने वाले को चिह्नित किया जा रहा है. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. लोग अफवाहों पर ध्यान नहीं दें. प्रशासन मुस्तैदी के साथ शांति बहाल करने में लगा है. दोषियों को किसी भी किमत पर बख्शा नहीं जायेगा.
– गुप्तेश्वर पांडेय, एडीजी
मुख्यमंत्री ले रहे थे जानकारी
सुगौली में तनाव पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भी नजर है. शनिवार को मुख्यमंत्री इसकी जानकारी ले रहे थे. उन्होंने एडीजी गुप्तेश्वर पांडेय से दूरभाष पर बात की. एडीजी ने उनको स्थिति से अवगत कराया. बताया कि शांति व्यवस्था तेजी से बहाल हो रही है. इधर, जिले में खुफिया विभाग के 128 पदाधिकारियों को लगाया गया है. सुगौली और तुरकौलिया में 80 पदाधिकारी तैनात है, जो संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं. 48 पदाधिकारियों को जिले के अलग-अलग जगहों पर सूचना एकत्र करने के लिए लगाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें