मोतिहारी में 115 हिरासत में, सर्च अभियान जारी

मोतिहारी (पूर्वी चंपारण) : सुगौली के एक टोले से शनिवार को भारी मात्रा में तबाही का सामान बरामद हुआ है. पुलिस ने सर्च अभियान चलाया, तो एक बड़ी साजिश नाकाम हुई. इस दौरान 115 लोगों को हिरासत में लिया गया है. सर्च अभियान के दौरान 12 पेट्रोल बम, दर्जनों तलवार, भाला व फरसा, चार दर्जन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2016 5:56 AM

मोतिहारी (पूर्वी चंपारण) : सुगौली के एक टोले से शनिवार को भारी मात्रा में तबाही का सामान बरामद हुआ है. पुलिस ने सर्च अभियान चलाया, तो एक बड़ी साजिश नाकाम हुई. इस दौरान 115 लोगों को हिरासत में लिया गया है.

सर्च अभियान के दौरान 12 पेट्रोल बम, दर्जनों तलवार, भाला व फरसा, चार दर्जन के करीब लुकार, तीन बाल्टी मिर्च पाउडर का घोल व पेट्रोल बम बनाने की सामग्री बरामद जब्त हुई है. एडीजी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि सुगौली में स्थिति सामान्य है. उपद्रव फैलानेवालों को चिह्नित किया जा रहा है. जिले में खुफिया विभाग के 128 पदाधिकारियों को लगाया गया है.

सुगौली और तुरकौलिया में खुफिया विभाग के 80 पदाधिकारी तैनात हैं, जो संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version