नप मोतिहारी का नियोजन रद्द

मोतिहारीः जिला मुख्यालय के मंगल सेमिनरी विद्यालय में शनिवार को आयोजित शिक्षक कैंप नियोजन में नगर परिषद मोतिहारी का नियोजन तकनीकी गड़बड़ियों के कारण रद्द हो गया. नगर परिषद +2 शिक्षक अभ्यर्थियों का नियोजन कैंप पुन: सोमवार को लगेगा. वहीं बाकी नगर परिषद व नगर पंचायत इकाईयों के द्वारा 124 में 30 शिक्षकों को नियोजन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2014 5:06 AM

मोतिहारीः जिला मुख्यालय के मंगल सेमिनरी विद्यालय में शनिवार को आयोजित शिक्षक कैंप नियोजन में नगर परिषद मोतिहारी का नियोजन तकनीकी गड़बड़ियों के कारण रद्द हो गया. नगर परिषद +2 शिक्षक अभ्यर्थियों का नियोजन कैंप पुन: सोमवार को लगेगा. वहीं बाकी नगर परिषद व नगर पंचायत इकाईयों के द्वारा 124 में 30 शिक्षकों को नियोजन पत्र दिया गया. इसकी जानकारी देते हुये जिला शिक्षा पदाधिकारी डा. विनोदानंद झा ने बताया कि शनिवार को आयोजित कैंप में 30 शिक्षकों का नियोजन पत्र दिया गया है.

क्यों रद्द हुआ नियोजन?

नगर परिषद मोतिहारी के सूची प्राकशन मे नियोजन ईकाई द्वारा की गयी गड़बड़ी से आक्रोशित अभ्यर्थियों के विरोध का सामना जिला शिक्षा पदाधिकारी डा. विनोदानंद झा को करना पड़ा. अभ्यर्थियों ने डीइओ को बताया कि पूर्व में नियोजन ईकाई द्वारा की गयी काउंसेलिंग में वे शामिल हुये हैं पर नेट पर जारी सूची में उनका नाम नहीं है. डीइओ श्री झा ने मामले को गंभीरता से लेते हुये तहकीकात की तो पाया कि अभ्यर्थियों का कथन सही है.

उन्होंने बताया कि रिक्ती के अनुसार नियोजन ईकाई को मेधा सूची से सूची का प्रकाशन करना था परंतु ऐसा नहीं हुआ. डीइओ श्री झा ने स्वीकार किया किया नियोजन ईकाई की प्रक्रिया दोष पूर्ण है. मौके पर पहुंचे मुख्य पार्षद प्रकाश अस्थाना के सहमति से डीइओ ने सोमवार को दुबारा कैंप आयोजित करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों की मांग जायज है. सूची मे कमियों को दूर कर नियोजन प्रक्रिया पूरी की जायेगी. उन्होंने बताया कि नगर परिषद मोतिहारी में 58 रिक्ती हैं जिसमें 580 अभ्यर्थी शामिल होंगे.

दोषियों पर होगी कारवाई

नियोजन प्रक्रिया में गड़बड़ी करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा. उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. इसकी जानकारी देते हुये जिला शिक्षा पदाधिकारी डा. विनोदानंद झा ने बताया कि नियोजन प्रक्रिया मे गड़बड़ी करना गंभीर मामला है, इसका जांच किया जायेगा व दोषियों कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.

नेट पर जारी होगी रिक्ति

नगर परिषद मोतिहारी के शिक्षक अभ्यर्थियों की सूची रविवार को नेट पर डाल दिया जायेगा. साथ ही कार्यालय में भी इसकी सूची चस्पा दी जायेगी. 58 रिक्ती पर 580 अभ्यर्थियों की सूची जारी की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version