एनसीसी की हुई परीक्षा

मोतिहारीः राजा बाजार स्थित 25 बिहार एनसीसी बटालियन में शनिवार को एनसीसी बी सर्टिफिकेट की परीक्षा संपन्न हुयी. ग्रुप हेडक्वार्टर मुजपुफरपुर द्वारा आठ बिहार बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर ले कर्नल मनीष एवं 34 बिहार बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर ले कर्नल देव प्रसाद परीक्षा संचालन के लिये नियुक्त किये गये थे. इनकी देख रेख में 29 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2014 5:06 AM

मोतिहारीः राजा बाजार स्थित 25 बिहार एनसीसी बटालियन में शनिवार को एनसीसी बी सर्टिफिकेट की परीक्षा संपन्न हुयी. ग्रुप हेडक्वार्टर मुजपुफरपुर द्वारा आठ बिहार बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर ले कर्नल मनीष एवं 34 बिहार बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर ले कर्नल देव प्रसाद परीक्षा संचालन के लिये नियुक्त किये गये थे. इनकी देख रेख में 29 सीनियर डिवीजन एवं 01 सिनियर विंग के कैडेटों ने परीक्षा में भाग लिया.

कैडेटों नेड्रील टर्न आउट, वीपन ट्रेनिंग, मैप रिडिंग, जेनरल नॉलेज और एनसीसी ऑर्गेनाईजेशन से संबंधित उत्तर दिये. मौके पर कैप्टन डा. अरूण कुमार, राजेश कुमार, सूबेदार मेजर अरूण कुमार, सूबेदार एचके राय, हवालदार दिनेश गुरूंग, निजामुद्दीन सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version