शिक्षकेत्तर कर्मचारी 11 से जायेंगे हड़ताल पर
मोतिहारीः शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ की आवश्यक बैठक शनिवार को जिला अध्यक्ष हरेंद्र सिंह एव कार्य कारी अध्यक्ष प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में हुई. जिसमें महाविद्यालय के सभी शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की उपस्थिति में सर्व सम्मति से निर्णय हुआ कि 11 फरवरी से बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के आहृवान पर मुंशी सिंह महाविद्यालय के […]
मोतिहारीः शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ की आवश्यक बैठक शनिवार को जिला अध्यक्ष हरेंद्र सिंह एव कार्य कारी अध्यक्ष प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में हुई. जिसमें महाविद्यालय के सभी शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की उपस्थिति में सर्व सम्मति से निर्णय हुआ कि 11 फरवरी से बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के आहृवान पर मुंशी सिंह महाविद्यालय के सभी शिक्षकेत्तर कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर रहेंगे. इसके लिये एक 22 सदस्यीय संघर्ष समिति का गठन किया गया. उक्त जानकारी जिलाध्यक्ष हरेंद्र सिंह ने दी है.
प्रधानाध्यापकों को दिया गया प्रशिक्षण
गाविंदगंजः क्षेत्र के झखरा गांव स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में शनिवार को प्रशिक्षण के दूसरे दिन प्रखंड के सभी प्राधानाध्यापकों को प्रशिक्षण दिया गया. उक्त प्रशिक्षण शिविर में एमडीएम प्रभारी नितेश कुमार द्वारा प्रधानाध्यापकों को विद्यालय में बर्त्तनों की साफ सफाई, पोषाहार पंजी संधारित करने की विधि व भाउचर फाई को गार्ड फाइल में सुरक्षित रखने के गुर सिखाये.
साथ ही बच्चों के खान-पान पर विशेष नजर रखते हुये अन्य सावधनियां बरतने की सलाह दी.