200 सौ से अधिक संख्या में जमा हुआ आपत्ति आवेदन

आदापुर : प्रखंड क्षेत्र की विभिन्न पंचायतो में कार्यरत आवास सहायको के द्वारा आवास लाभ हेतु चयनित लाभूकों की सूचि के विरुद्ध व्यापक पैमाने पर आपतियां प्रखंड कार्यालय को मिलनी शुरू हो गई है. इस संदर्भ में प्रखंड कार्यालय द्वारा निर्धारित 13 से 20 अक्टूबर तक आपति आवेदन की. संख्या करीब 2 सौ से भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2016 5:19 AM

आदापुर : प्रखंड क्षेत्र की विभिन्न पंचायतो में कार्यरत आवास सहायको के द्वारा आवास लाभ हेतु चयनित लाभूकों की सूचि के विरुद्ध व्यापक पैमाने पर आपतियां प्रखंड कार्यालय को मिलनी शुरू हो गई है. इस संदर्भ में प्रखंड कार्यालय द्वारा निर्धारित 13 से 20 अक्टूबर तक आपति आवेदन की. संख्या करीब 2 सौ से भी अधिक की संख्या पहुंच चुकी है.

जबकि प्रखंड क्षेत्र के 17 पंचायतों में से 4 पंचायतों में अबतक ग्राम सभा का आयोजन नहीं हो सका है. आपति हेतु प्रखंड कार्यालय को मिले आवेदन में सर्वाधिक हरपुर व दुबाहा, व मुर्तिया आदि पंचायतों के आवेदन शामिल है. इधर हरपुर पंचायत के सहायक म. सबौदिन ने जहां नायकटोला गांव निवासी माया कुंवर को चयनित सूची में मृत घोषित कर दिया है.
वहीं दूसरी ओर लोजपा के प्रखंड अध्यक्ष सोहन सिंह ने बीडीओ को एक आवेदन देकर दुबाहा पंचायत के सहायक अमरदीप कुमार, पर सूची में व्यापक गड़बड़ी बरतने का आरोप लगाया है. इस बावत बीडीओ प्रभात रंजन ने बताया की आपतियों का निबटारा करने के उपरांत ही आवास लाभुकों को राशि की भुगतान की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version