7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को किया गया जागरूक

रक्सौल : स्वास्थ्य धन सबसे बड़ा धन होता है. हम अपने दैनिक दिनचर्या में अगर सुधार लाये तो काफी बीमारियों से बचा जा सकता है. इसके साथ ही हमारे आस-पास सफाई का होना काफी जरूरी है. गंदगी भी बीमारी का कारक है. इसलिए साफ-सफाई भी जरूरी है. उक्त बातें प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार ने […]

रक्सौल : स्वास्थ्य धन सबसे बड़ा धन होता है. हम अपने दैनिक दिनचर्या में अगर सुधार लाये तो काफी बीमारियों से बचा जा सकता है. इसके साथ ही हमारे आस-पास सफाई का होना काफी जरूरी है. गंदगी भी बीमारी का कारक है. इसलिए साफ-सफाई भी जरूरी है. उक्त बातें प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार ने गुरुवार को थाना क्षेत्र के महदेवा गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहीं. कार्यक्रम में प्रजनन, मातृ, नवजात शिशु और किशोर स्वास्थ्य विषय पर लोगों को जागरूक किया गया. कार्यक्रम के पूर्व मध्य विद्यालय महदेवा के बच्चों के द्वारा गांव में किशोर स्वास्थ्य विषय पर रैली निकाली गयी.

कार्यक्रम की विधिवत‍् शुरुआत बीडीओ अमीत कुमार, एसएसबी के सहायक सेनानाक दिनेश कुमार, मुखिया सरीता देवी व जिविका के अध्यक्ष कांता देवी व मुख्य सहायक अरविंद कुमार दास ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया. इसके बाद जिला से आये चिकित्सको व जिविका की टीम के द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया. जिसमें गर्भवती, धातृ व किशोरी बालिका के देखरेख के बारे में विस्तार पूवर्क जानकारी दी गयी. इसके बाद परिचर्चा सह प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें कार्यक्रम के दौरान बतायी गयी बातों के बीच में से कोई-कोई प्रश्न लोगों से पूछा गया और लोगों ने इसका जवाब दिया. इसके बाद सही जवाब देने वाले लोगों के बीच उपहार स्वरूप घड़ी का वितरण किया गया.

करीब 50 लोगों के बीच घड़ी का वितरण किया गया. मौके पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ रविशंकर प्रसाद, रक्सौल चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शरतचंद्र शर्मा, डॉ धर्मेन्द्र कुमार, युनिसेफ के बीएमसी अनिल कुमार, उमेश सिकारिया, नेसार अहमद, महिला पर्यवेक्षिका मारिया बेगम, सतीश कुमार, अनिश कुमार, माधव शरण सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में महिला व पुरुष ग्रामीण मौजूद थे.

लगाया गया था मेडिकल कैंप : कार्यक्रम स्थल पर रक्सौल पीएचसी के चिकित्सकों की टीम के द्वारा एक मेडिकल जांच कैंप लगाया गया था. जिसमें लोगों के स्वास्थ्य जांच व दवा का वितरण किया जा रहा था. चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शरतचंद्र शर्मा ने बताया कि मेडिकल कैंप में दो सौ लोगों की स्वास्थ्य जांच की गयी है व लोगों के उचित परामर्श दिया गया है और दवा का वितरण किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें