एक के खाते से 60 व दूसरे से 68 हजार रुपये
आदापुर के युवक के खाते से उड़ाये 13 हजार मोतिहारी : शहर के जानपुल चौक स्थित एसबीआइ के एटीएम से पैसा निकालने गये मनु कुमार के एकाउंड से 13 हजार की निकासी कर ली गयी. वह आदापुर कटगेनवा का रहने वाला है. बताया जाता है मनु पैसा निकालने के लिए एटीएम के पास लाइन में […]
आदापुर के युवक के खाते से उड़ाये 13 हजार
मोतिहारी : शहर के जानपुल चौक स्थित एसबीआइ के एटीएम से पैसा निकालने गये मनु कुमार के एकाउंड से 13 हजार की निकासी कर ली गयी. वह आदापुर कटगेनवा का रहने वाला है. बताया जाता है मनु पैसा निकालने के लिए एटीएम के पास लाइन में खड़ा था. अधिक भीड़ के कारण वापस लौट गया. थोड़ी देर बाद उसके मोबाइल पर 13 हजार की निकासी का मैसेज आया. उसका एटीएम भी पास में है. घटना को लेकर उसने नगर थाना में केस दर्ज किया है. नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.