महिलाओं का एटीएम कार्ड बदल निकाल लिये 1.28 लाख रुपये

धोखाधड़ी . दोनों महिलाओं ने नगर थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी बरतें सावधानी एटीएम ऑपरेट करने नहीं आये तो परिचित को साथ लेकर जाये एटीएम से पैसा निकालने के बाद कैंसिल बटन अवश्य दबाये एटीएम से निकलने वाली परची को नहीं फेंके एटीएम में पिन कोर्ड बटन दबाते समय गोपनीयता बरतें आपके पीछे कोई खड़ा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2016 5:22 AM

धोखाधड़ी . दोनों महिलाओं ने नगर थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी

बरतें सावधानी
एटीएम ऑपरेट करने नहीं आये तो परिचित को साथ लेकर जाये
एटीएम से पैसा निकालने के बाद कैंसिल बटन अवश्य दबाये
एटीएम से निकलने वाली परची को नहीं फेंके
एटीएम में पिन कोर्ड बटन दबाते समय गोपनीयता बरतें
आपके पीछे कोई खड़ा है तो उसको वहां से हटने को कहें
मोतिहारी : अगर आप एटीएम से पैसा निकालने जा रहे है तो होशियार रहिए, क्योंकि एटीएम के पास साइबर एक्सपर्ट मंडरा रहे है. वे झांसा देकर आपका एटीएम कार्ड बदल खाता से पैसा निकाल लेंगे. शहर में इस तरह की चार घटनाएं एक सप्ताह के अंदर हो चुकी है. ताजा घटना बुधवार को चांदमारी चौक व बलुआ चौक स्थित एसबीआइ एटीएम सेंटर के पास हुई है. बताया जाता है कि तुरकौलिया सेनवरिया की अफसाना खातून अपने पति मुमताज आलम का एटीएम कार्ड लेकर चांदमारी चौक स्थित एसबीआइ के एटीएम से पैसा निकालने गयी थी. इस दौरान एक अज्ञात युवक ने झांसा देकर उनका एटीएम बदल लिया, उसके बाद खाता से 60 हजार की निकासी कर ली.
उन्होंने नगर थाना में आवेदन देकर बताया है कि अज्ञात युवक को पकड़ा तो एटीएम के सिक्यूरिटी गार्ड ने आकर पुलिस बुलाने का धौस जमा युवक को छुड़ा दिया. वहीं तुरकौलिया मथुरापुर की रिजवाना खातून ने बताया है कि बलुआ चौक स्थित एसबीआइ के एटीएम से पैसा निकालने गयी. पैसा निकाल बाहर निकली तो एक अज्ञात युवक धक्का देकर एटीएम कार्ड बदल लिया. घर जाने पर कार्ड देखा तो पता चला. बैंक में शिकायत की, इससे पहले एकाउंड से 68 हजार रुपये इंजहार मियां नामक व्यक्ति के खाता संख्या 1074900580018 में ट्रांसफर हो चुका था. नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मामले की छानबीन की जा रही है.
हथियार के बल पर बाइक लूटी : हरिसिद्धि. थाना क्षेत्र के हरपुर ब्रम्हस्थान के पास तीन अपराधियों ने हथियार का भय दिखा दामोवृति निवासी मुस्लिम अंसारी की बाइक लूट ली . घटना को ले श्री अंसारी ने पुलिस को लिखित सूचना दी है . सूचना में कहा गया है कि उक्त स्थान पर पीछाा कर रहे तीन अज्ञात लोगों ने पहले हथियार दिखा कर बाइक रोका फिर विरोध करने पर पैर में ठोकर मार गिरा दिया और बाइक लूट भाग निकले .
थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है .

Next Article

Exit mobile version