रक्सौल : प्रखंड क्षेत्र के एक गांव में नवीं की एक छात्रा के साथ दुष्कर्म कर एमएमएस बनाने का मामला सामने आया है. छात्रा के मुताबिक, गांव के ही रुपेश कुमार ने अपने एक साथी के साथ शनिवार की रात अगवा कर उसे मोतिहारी ले गया. जहां पहले से बुक कराये एक गेस्ट हाउस के कमरे में उसके साथ रेप किया गया. इस दौरान उसके साथियों के साथ घटना का वीडीओ बनाया. घटना शनिवार रात की है. घटना के बाद दोनों आरोपित फरार हैं.
युवती ने बताया कि शनिवार को गाइड लेने के बहाने रुपेश ने उसे घर के बाहर बुलाया और
अगवा कर 9वीं
इसके बाद साथियों के साथ जबरन उसे बोलेरो में बैठाकर मोतिहारी ले गया. घटना के बाद मोतिहारी से युवती को उसी गाड़ी से वापस रक्सौल लाया गया. इस दौरान उसकी मांग में जबरन सिंदूर डाला गया. साथ ही धमकी दी कि वह इस बात का जिक्र करेगी तो एमएमएस वायरल कर उसके भाई की हत्या कर देंगे.
बता दें कि पीड़ित युवती रानी कस्तूरबा बालिका उच्च विद्यालय में वर्ग 9वीं की छात्रा है. थानाध्यक्ष उग्रनाथ झा ने बताया कि मामले में युवती के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर की गयी है. छात्रा को मेडिकल जांच व धारा 164 के बयान के लिए मोतिहारी भेजा गया है.
मामला दबाने का आरोप
घर लौटने के बाद स्थानीय स्तर पर लड़की व उसके परिजनों पर मामले को दबाने के लिए दवाब बनाया गया. इन सब के बीच गुरुवार को किशोरी परिजनों के साथ स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए पहुंची. परिजनों का आरोप था कि पुलिस ने उनपर आवेदन बदलवाने का दबाव बनाया. किशोरी ने बताया कि रुपेश के साथ उसका साथी दीपक कुमार भी घटना में शामिल था. दोनों आरोपित पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.
धमकी देकर लिया था नंबर
पीड़ित छात्रा ने बताया कि कुछ माह पहले से रुपेश उसका पीछा करता था. एक बार उसने तेजाब डालकर जलाने की धमकी देकर मोबाइल नंबर मांगा. इसके बाद मैंने डर से अपना मोबाइल नंबर दे दिया. इसके बाद रूपेश मुझे फोन किया करता था. इसी बीच शनिवार को उसने गाइड मांगने के लिए फोन किया और घर से बाहर आने के बाद अपने दोस्तों के साथ मुझे जबरन उठाकर मोतिहारी ले गया.
मोतिहारी के गेस्ट
हाउस में हुई घटना
गांव के ही युवक पर लगा आरोप
साथी के साथ जबरन बोलेरो
में बैठा कर ले गया मोतिहारी
एमएमएस वायरल करने व भाई की हत्या की दी धमकी
