पाक नागरिक की सूचना पर सप्तक्रांति में छापेमारी, छह को हिरासत में लिया

मोतिहारी : पाकिस्तानी संदिग्ध की तलाश में शुक्रवार को मुजफ्फरपुर से आनंद बिहार जानेवाली सप्तक्रांति एक्सप्रेस में छापेमारी हुई. इस दौरान बिना पहचान पत्र के ट्रेन में सफर कर रहे छह लोगों को हिरासत में लिया गया है. इनमें एक व्यक्ति के पास से 20 लाख कैश मिला है. हिरासत में लिये गये सभी संदिग्धों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2016 3:25 AM

मोतिहारी : पाकिस्तानी संदिग्ध की तलाश में शुक्रवार को मुजफ्फरपुर से आनंद बिहार जानेवाली सप्तक्रांति एक्सप्रेस में छापेमारी हुई. इस दौरान बिना पहचान पत्र के ट्रेन में सफर कर रहे छह लोगों को हिरासत में लिया गया है. इनमें एक व्यक्ति के पास से 20 लाख कैश मिला है. हिरासत में लिये गये सभी संदिग्धों से पूछताछ चल रही है. 20 लाख कैश के साथ पकड़ा गया व्यक्ति उत्तर प्रदेश के महराजगंज सबेया ढाला का चावल व्यवसायी अखिल दूबे बताया जा रहा है.

वहीं पांच अन्य संदिग्धों में यूपी मुजफ्फरनगर का मोहम्मद अरसद, मोहम्मद उसमान, मुरादाबाद का लिदक अहमद, सीतामढ़ी बलुआ का नोहमान आलम सहित मुजफ्फरपुर के सकरा का एक संदिग्ध शामिल है. बताया जाता है कि इंडो-नेपाल बॉर्डर से एनआइए (नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी) की गिरफ्त में आये सात संदिग्धों से मिली जानकारी के आधार पर जिला व रेल पुलिस ने सप्त क्रांति एक्सप्रेस में संयुक्त छापेमारी कर जांच-पड़ताल की. ऐसी सूचना मिली थी कि सप्तक्रांति एक्सप्रेस से पाकिस्तानी संदिग्ध दिल्ली जा रहा है. खुफिया इनपुट मिलते ही जिला व रेल पुलिस अलर्ट हो गयी. उसके बाद चिकया रेलवे स्टेशन से ही ट्रेन में छापेमारी व तलाशी चलने लगी.

इंडो-नेपाल बॉर्डर पर संदिग्ध गतिविधियों की सूचना के बाद सतर्कता बरती जा रही है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से सप्तक्रांति एक्सप्रेस में छापेमारी की गयी. आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया है. सभी को सुगौली जीआरपी को सौंप गया है. रेल पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.
जितेंद्र राणा, एसपी, पूर्वी चंपारण
सप्तक्रांति में पाकिस्तानी नागरिक के सफर करने की सूचना मिली थी. इसको लेकर जिला पुलिस के सहयोग से ट्रेन में छापेमारी व तलाशी अभियान चलाया गया. बिना पहचान पत्र के ट्रेन में सफर करते छह लोग पकड़े गये हैं. उसने पूछताछ चल रही है.
– विरेंद्र नारायण झा, रेल एसपी, मुजफ्फरपुर
पांच मिनट अधिक रुकी टीम
बापूधाम रेलवे स्टेशन पर एसपी जितेंद्र राणा सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी पहले से अलर्ट थे. जैसे ही ट्रेन स्टेशन पर रुकी, एसपी के नेतृत्व में जांच शुरू हो गयी. ट्रेन को मेमो देकर समय से पांच मिनट अधिक देर तक रोका गया. बावजूद जांच पूरी पांच मिनट अधिक नहीं हुई, तो एसपी ट्रेन में जांच करते सुगौली तक गये. इस दौरान पूरे ट्रेन में यात्रियों के बीच हड़कंप रहा. हर कोई एक दूसरे को संदेह की नजर से देख रहा था.जांच के क्रम में छह लोग पकड़े गये. एक को बापूधाम स्टेशन पर उतार गया, जबकि अन्य पांच को सुगौली में.

Next Article

Exit mobile version