मोतिहारी : केंद्रीय कृषि सह किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह ने तेतरिया, तुरकौलिया और सुगौली घटना की न्यायिक जांच की मांग की. उन्होंने कहा कि इन घटनाओं की जांच के लिए प्रदेश महामंत्री विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में 24 व 25 अक्तूबर को भाजपा विधायकों की टीम जायेगी और जांच के बाद अपनी रिपोर्ट सौपेंगी.
श्री सिंह शनिवार को जिला भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने तुरकौलिया, सुगौली घटना की चर्चा करते हुए कहा कि पूरे बिहार में सामाजिक सद्भाव बिगड़ना चिंता का विषय है, जिस ओर से सद्भाव बिगड़ा उसे रोकने के बजाय प्रशासन ने निर्दोष लोगों के खिलाफ मुकदमा किया. 70 साल के वृद्ध और हॉस्टल में रहकर पढ़ रहे छात्रों को भी आरोपित किया गया. आश्चर्य तो यह कि तेतरिया में एक सिलाई मशीन जबरन उठा ले जाने के लिए प्रशासनिक दबाव पर 35 लोगों पर केस हुआ जबकि सिलाई मशीन वाला का पुत्र छह को आरोपित कर रहा था. उन्होंने कहा कि मामले की न्यायिक जांच हो. जिस पक्ष ने गलती की हो उसे सजा मिलनी चाहिए. लेकिन पटना के दबाव पर एकतरफा कार्रवाई नहीं होनी चाहिए.