दहशत. अपहृत व्यवसायी के परिजनाें का रो-रोकर बुरा हाल
Advertisement
20 घंटे बाद भी नहीं मिला सुराग
दहशत. अपहृत व्यवसायी के परिजनाें का रो-रोकर बुरा हाल तीन भाइयों में सबसे बड़ा है दीपक पिता के साथ दीपक करता है व्यवसाय मधुबन : झिटकहिया स्थित युवा व्यवसायी दीपक कुमार के घर जैसे ही अपहरण की खबर पहुँची पूरे परिवार में कोहराम मच गया.घर की महिलायें दहाड़ मार कर रोने लगी.अपहृत की पत्नी चंदा […]
तीन भाइयों में सबसे बड़ा है दीपक
पिता के साथ दीपक करता है व्यवसाय
मधुबन : झिटकहिया स्थित युवा व्यवसायी दीपक कुमार के घर जैसे ही अपहरण की खबर पहुँची पूरे परिवार में कोहराम मच गया.घर की महिलायें दहाड़ मार कर रोने लगी.अपहृत की पत्नी चंदा देवी व माँ गीता देवी बदहवास हो गयी.जिनका रोते-रोते बुरा हाल है.घटना के 20 घंटे बित जाने के बाद भी अपहृत व्यवसायी का कोई पत्ता नहीं चल पाया है.जिससे पूरे परिवार में खाना पीना बंद हो गया है.व्यवसायी की पत्नी व मां के करून क्रंदन के सामने ढाढस बंधाने वाले का ढाढस जबाब दे रहा था.पत्नी व मां कह रही हमने किसी का क्या बिगाड़ा था.जो हमारे आदमी को उठा ले गया.घटना के दौरान अपहृत के पिता भोला साह की भी बेरहमी से पिटाई की गयी.
जो घर के सदस्य जो जहाँ था.वही से हालचाल लेने पहुँचने लगा.पुलिस व परिजनों भोला की इलाज के बाद उनसे आवश्यक जानकारी ली.एसपी जीतेन्द्र राणा ने भी पीडि़त व्यवसायी के घर जाकर मुलाकात की.एसपी ने परिजनों को दीपक की सकुशल बरामदगी का भरोसा दिलाया.
तीन भाइयों में सबसे बड़ा है दीपक : अपहृत दीपक तीन भाईयो में सबसे बड़ा है.जो अपने पिता के साथ सोने चांदी का दुकान चलाता है.उसका दो राजू व विट्टू भी व्यवसाय से ही जुड़े है.घटना के सूचना पाकर विट्टू रविवार को घर पहुँचा.दीपक की शादी करीब पाँच छह वर्ष पूर्व हुई है.जिसे अभी कोई संतान नहीं है.
भोला पर पहले भी तीन बार हो चुका है हमला : ग्रामीणों व परिजनों के अनुसार भोला साह पर पहले भी तीन छिनतई के नियत से तीन बार हमला हो चुका है.पहले के कोई भी मामला पुलिस में भोला द्वारा नहीं दर्ज कराया गया है.ग्रामीण मनू साह व रामविलास साह ने बताया कि भोला व उसके परिवार का किसी से कोई झंझट नहीं है.सभी लोग काफी मिलनसार स्वभाव के है.ढांढस बंधाने वालों में जद्यू नेता कविन्द्र कुशवाहा,फेनहारा के जानकी साह शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement