आधारकार्ड से जुड़ेगा राशन कार्ड
मोतिहारी : राशन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने के लिए पूर्वी चंपारण में 100 अतिरिक्त टीम का गठन किया गया है. यह टीम पूर्व से गठित टीम के अलावा स्कूल व अन्य स्थानों पर जाकर आधार कार्ड से वंचित लोगों का आधार कार्ड बनायेंगे. कार्ड बनने के बाद उसे राशन कार्ड से जोड़ा जायेगा. […]
मोतिहारी : राशन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने के लिए पूर्वी चंपारण में 100 अतिरिक्त टीम का गठन किया गया है. यह टीम पूर्व से गठित टीम के अलावा स्कूल व अन्य स्थानों पर जाकर आधार कार्ड से वंचित लोगों का आधार कार्ड बनायेंगे. कार्ड बनने के बाद उसे राशन कार्ड से जोड़ा जायेगा.
जिला आपूर्त्ति पदाधिकारी राज कुमार ने बताया कि पूर्व से सभी प्रखंड मुख्यालय में आधार कार्ड का निर्माण चल रहा है. सभी डीलरों (जविप्र) को निर्देश दिया गया है कि अपने टैग के सभी राशन कार्डधारकों में जागरूकता लाकर आधार कार्ड बनवा लें ताकि लक्ष्य शीघ्र पूरा किया जा सके. जिले में राशन कार्ड धारकों की संख्या आठ लाख 26 हजार है.
इसमें अब तक 70 हजार कार्ड धारकों को अयोग्य घोषित किया गया हे. अन्य कार्डधारकों की जांच की जा रही है. जांच में अयोग्य पाये जाने पर आगे कार्रवाई जारी रहेगी.