भाजपा के कार्यकर्ताओं को मिला प्रशिक्षण
पताही : भाजपा चिरैया विधान सभा कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सोमवार को बखरी उच्च विद्यालय के प्रांगण में शुरू हुआ. प्रशिक्षण का उद्घाटन चिरैया विधायक लालबाबू प्रसाद गुप्ता एवं कल्याणपुर विधायक सचिंद्र प्रसाद सिंह एवं प्रदेश उपाध्यक्ष संजय मयूक ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर विधायक सचिंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि भाजपा […]
पताही : भाजपा चिरैया विधान सभा कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सोमवार को बखरी उच्च विद्यालय के प्रांगण में शुरू हुआ. प्रशिक्षण का उद्घाटन चिरैया विधायक लालबाबू प्रसाद गुप्ता एवं कल्याणपुर विधायक सचिंद्र प्रसाद सिंह एवं प्रदेश उपाध्यक्ष संजय मयूक ने संयुक्त रूप से किया.
मौके पर विधायक सचिंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जिसका संगठन बूथ स्तर पर है. इस पार्टी में सभी कार्यकर्ताओं को बराबरी का सम्मान दिया जाता है. वहीं चिरैया विधायक श्री गुप्ता ने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ होते है. उनके बिना पार्टी की कल्पना नहीं किया जा सकता हे. उन्होंने कार्यकर्ताओं से प्रधानमंत्राी मोदी के विकास कार्यो को जनता के बीच बताने की अपील की. मौके पर विधायक प्रतिनिधि चंचल सिंह, रमेश कुमार, प्रमोद शंकर सिंह, डा लालबाबू प्रसाद, अशोक सिंह, छोटेलाल शर्मा, विधान सभा प्रभारी राजीव रंजन, मुन्ना कुमार शाही, वसीम आलम आदि मौजूद थे.