30 नवंबर व एक दिसंबर को चंपारण में गांधी विषय सेमिनार का होगा आयोजन
Advertisement
एलएनडी कॉलेज में राष्ट्रीय प्रदर्शनी 29 से
30 नवंबर व एक दिसंबर को चंपारण में गांधी विषय सेमिनार का होगा आयोजन मोतिहारी : जिला मुख्यालय के एलएनडी कॉलेज में सात दिवसीय राष्ट्रीय प्रदर्शनी का आयोजन होगा. वहीं इसी कैंपस में राष्ट्रीय दो दिवसीय सेमिनार का भी आयोजन किया जायेगा. सात दिवसीय राष्ट्रीय प्रदर्शनी का आरंभ 29 नवंबर को होगा. इसकी जानकारी देते […]
मोतिहारी : जिला मुख्यालय के एलएनडी कॉलेज में सात दिवसीय राष्ट्रीय प्रदर्शनी का आयोजन होगा. वहीं इसी कैंपस में राष्ट्रीय दो दिवसीय सेमिनार का भी आयोजन किया जायेगा. सात दिवसीय राष्ट्रीय प्रदर्शनी का आरंभ 29 नवंबर को होगा.
इसकी जानकारी देते हुए कॉलेज के प्राचार्य डा नलिन विलोचन ने बताया कि इस राष्ट्रीय प्रदर्शनी में गांधी जी से जुड़े ओरिजनल ड्क्यूमेंट्री देखने को मिलेगी. वहीं 30 नवंबर व एक दिसंबर को कॉलेज में चंपारण में गांधी विषय पर राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन होगा. इन दोनों कार्यक्रमों का आयोजन भारतीय संस्कृति मंत्रालय तथा गांधी पीस फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में होगा. इस राष्ट्रीय सेमिनार में देश के तमाम गांधीवादी विचारक शिरकत करेंगे.
शताब्दी वर्ष के अवसर पर गांधी जी से जुड़े स्थलों के विकास के लिए लोगों से बात होगी. इन स्थानों के विकास के लिए योजना बनायी जायेगी. ताकि इन स्थानों का विकास हो सके. इस राष्ट्रीय सेमिनार के लिए एलएनडी कॉलेज का चयन किया गया हे. स्थल निरीक्षण पूर्व में अधिकारियों द्वारा किया जा चुका है. प्राचार्य ने बताया कि कॉलेज प्रशासन राष्ट्रीय प्रदर्शनी व राष्ट्रीय सेमिनार की तैयारी में लग चुका हे. उन्होंने बताया कि अप्रैल 17 तक कॉलेज में लगातार सेमिनार होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement