पैक्स में कमजोर वर्ग की महिलाओं को मिले आरक्षण

सहकार सम्मेलन. पैक्सों को विकसित करने की जरूरत सहकारिता को सशक्त बनाने की जरूरत जन-वितरण कार्य के लिए पैक्स को दिया जाए अधिक अनुदान मार्जिग मनी एवं भंडारण की हो व्यवस्था मोतिहारी : केन्द्रीय कृषि सह किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा कि कृषि सहकारी समितियां(पैक्स) कृषि एवं सहकारिता विकास के मुख्य आधार है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2016 5:17 AM

सहकार सम्मेलन. पैक्सों को विकसित करने की जरूरत

सहकारिता को सशक्त बनाने की जरूरत
जन-वितरण कार्य के लिए पैक्स को दिया जाए अधिक अनुदान
मार्जिग मनी एवं भंडारण की हो व्यवस्था
मोतिहारी : केन्द्रीय कृषि सह किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा कि कृषि सहकारी समितियां(पैक्स) कृषि एवं सहकारिता विकास के मुख्य आधार है. कॉपरेटिव सोसाईटी एक्ट गठन के 112 वर्ष के सफर में देश में सहकारिता का काफी विस्तार हुआ है. आज देश में पांच लाख 90 हजार सहकारि समितियां है. जिनके सदस्यों की संख्या लगभग 25 सौ करोड़ है. इनमें बिहार राज्य में आठ हजार चार सौ 63 सहकारी साख एवं 521 व्यापार मंडल की समितियां कार्य कर रही है. इसमें मोतिहारी के अन्दर 372 प्राथमिक सहकारी समितियां कार्यरत है. लेकिन सूबे की सहकारी आंदोलन की बढ़ती हुयी आवश्यक्ताओं और आधुनिक तकनीक, नेत्त्व एवं सहकारी कर्मियों के मानव संसाधन विकास को पुरा करने के लिए मौजूदा संसाधन अपर्याप्त है.
पैक्सों को सशक्त बनाने की जरूरत है. इसके साथ ही पैक्स में समाज के कमजोर वर्ग अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़े एवं अति पिछड़े वर्ग के महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के उदेश्य से आरक्षण की व्यवस्था होनी चाहिए. वे सोमवार को नगर भवन में मोतिहारी सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव के तत्वावधान में आयोजित सहकार सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.
कहा कि पैक्सों को ग्रामीण अर्थव्यवस्था के विकास केन्द्र के रूप में विकसीत करने के लिए संस्थागत सुधार की जरूरत है. बिहार में पैक्सों को आर्थिक मजबूती प्रदान करने के उदेश्य से जन वितरण प्रणाली के कार्य के लिए अधिक अनुदान देने एवं धान,गेहॅूं की अधिप्राप्ति पैक्सों के माध्यम से करायी जाए. सामान्य व्यवसाय के लिए पर्याप्त मार्जिन मनी उपलब्ध कराने के साथ सभी पैक्स में भंडारण के लिए गोदाम होगा, तभी किसान नुकसान से बच सकेगे. कार्यक्रम का संचालन कर रहे मोतिहारी को-ऑपरेटिव के अध्यक्ष सुदर्शन प्रसाद सिंह ने कहा कि जिले में कार्यरत 425 पैक्सों की वित्तीय स्थिति काफी कमजोर है.
संसाधनों की कमी को गिनाते हुए उन्होनें चम्पारण में पैक्सों के लिए प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना करने एवं राज्य के बाहर परिभ्रमण पर भेजने की व्यवस्था करने की दिशा में पहल करने की मांग रखा. सम्मेलन को एनसीडीसी के प्रबंध निर्देशक डीएन ठाकुर,एनसीसीटी के मुख्य कार्यकारी एन सत्यनारायण ने संबोधन में सहकारिता के विकास पर प्रकाश डाला. मौके पर उपस्थित नगर विधायक प्रमोद कुमार, विधायक सच्चिन्द्र प्रसाद सिंह, राजू तिवारी, श्यामबाबू यादव,एमएलसी बब्लु गुप्ता,राजेन्द्र गुप्ता आदि को शॉल व बुके देकर को-ऑपरेटिव द्वारा स्वागत किया गया. सम्मेलन में जोकियारी पैक्स अध्यक्ष अरविंद सिंह सहित जिले के तमाम पैक्स एवं व्यपार मंडल के अध्यक्ष मौजूद थे.
धान, गेहूं अधिप्राप्ति का पूरा कार्य पैक्स के जिम्मे
नगर भवन में आयोजित सहकारिता सम्मेलन को संबोधित करते केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह व उपस्थित पैक्स अध्यक्ष़
बगैर लाइसेंस के पटाखा बेचनेवालों पर होगी कार्रवाई
नकली व मिलावटी खाद्य पदार्थ व मिठाई जांच के लिए बनाई गई कमेटी
पटाखा भंडार व मिलावटी सामान की सूचना देनेवाले का नाम रखा जायेगा गुप्त
अरेराज : अनुमंडल कार्यालय के सभागार में सोमवार को एसडीओ विजय कुमार पाण्डेय व डीएसपी नुरु ल हक की अध्यक्षता में विधि-व्यवस्था को लेकर अनुमंडल के सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई. उपस्थित सभी पदाधिकारियों से दीपावली व छठ पर्व को लेकर थानावार विधि-व्यवस्था की तैयारी की जानकारी ली गई.
वही एसडीओ श्री पाण्डेय द्वारा सभी बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्षों को पर्व के पूर्व गठित शांति समिति सदस्यों के साथ मिलकर बैठक करने का निर्देश दिया गया.वही समाजिक गणमान्य व जनप्रतिनिधियों का सुझाव लेने का भी निर्देश दिया गया. थाने व प्रखंड स्तर पर डीलरो, आंगनबाडी सेविकाओ, विकास मित्र,कृषि सलाहकार सहित कर्मियों को भी क्षेत्र की विधि-व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करने की जिम्मेवारी सांैपी जाये. वही डीएसपी श्री हक ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिए की दीपावली व छठ पूजा को लेकर क्षेत्र की गश्ती बढाये. साथ ही अबैध रूप से पटखा बेचने व भंडार करने वाले को चिन्हित कर करवाई करे.
वही पटखा की भंडार व बिक्र ी करने वाले की सुचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा. साथ ही नकली मिठाई,खोवा व खाद्य सामग्री बेचने वाले पर कडी करवाई की जाएगी. इसके लिए टीम का गठन कर दिया गया है. वही क्लीन व ग्रीन दीपावली मनाने व सांप्रदायिक सौहार्द बनाने में प्रशासन की मदद करने की समाज के नौजवानों से अपील की गई. मौके पर बीडीओ अमीत कुमार पाण्डेय,रवि रंजन कुमार, सीओ रघुनाथ तिवारी,लक्ष्मण सिंह, थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, अश्विनी कुमार,राजू कुमार,पंकज कुमार,सूरज गुप्ता,सीबी शुक्ल सहित पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version