एमडीएम खाने के बाद बर्तन धो रहे छात्र की डूबने से मौत

आदापुर (मोतिहारी) : थाना क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय माघी में अध्ययनरत सात वर्षीय बच्चे की पानी में डूब कर मौत हो गयी. घटना सोमवार को उस समय हुई, जब बच्चा स्कूल में एमडीएम खाकर बगल स्थित गढ्ढे में प्लेट धोने गया था. उसकी पहचान गांव के रामानंद प्रसाद के पुत्र अजीत कुमार के रूप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2016 5:20 AM

आदापुर (मोतिहारी) : थाना क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय माघी में अध्ययनरत सात वर्षीय बच्चे की पानी में डूब कर मौत हो गयी. घटना सोमवार को उस समय हुई, जब बच्चा स्कूल में एमडीएम खाकर बगल स्थित गढ्ढे में प्लेट धोने गया था. उसकी पहचान गांव के रामानंद प्रसाद के पुत्र अजीत कुमार के रूप में हुई है. घटना के बाद सभी शिक्षक स्कूल बंद कर फरार हो गये.

इधर ग्रमीणों की सूचना पर विद्यालय परिसर में काफी भीड़ इकट्ठा हो गयी. अधिकारियों को सूचना दी गयी. स्कूल के एचएम रामनिवास प्रसाद के मोबाइल पर कई बार फोन करने के बावजूद उन्होंने रिसीव नहीं किया. बीइओ आशा कुमारी से संपर्क अधूरा रहा. वहीं, पंचायत के मुखिया संजू कुमार ने मामले में कुछ भी बताने से इनकार किया है. इधर, ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस स्कूल में पहुंच मामले की छानबीन की.
प्लेट नहीं धोता, तो नहीं होता हादसा
विद्यालय में बच्चे की मौत की खबर गांव में आग की तरह फैल गयी. गांव के बूढ़े, जवान व महिलाएं विद्यालय परिसर Âबाकी पेज 15 पर
एमडीएम खाने के
\ में पहुंच हंगामा करने लगे. ग्रामीणों के पहुंचने के पूर्व विद्यालय के शिक्षक फरार हो गए थे. लोगों का कहना था कि एक तो स्कूलों में नियमित पढ़ाई नहीं होती है और न गुणवतापूर्ण एमडीएम बनता है. उस पर भी एमडीएम खाने के बाद बच्चों से ही प्लेट धुलवायी जाती है. यदि बच्चा प्लेट धोने गढ्ढे में नहीं जाता, तो यह हादसा नहीं होता.
आदापुर के प्राथमिक विद्यालय माघी में हुई घटना
एमडीएम खाने के बाद गया था गढ्ढे में प्लेट साफ करने
हादसे के बाद विद्यालय बंद कर फरार हुए शिक्षक

Next Article

Exit mobile version