स्वर्ण व्यवसायी को छोड़ने के लिए एक करोड़ मांगे

मधुबन (मोतिहारी) : राजेपुर के झिटकहिया से अगवा स्वर्ण व्यवसायी के परिजनों से अपहर्ताओं ने एक करोड़ की फिरौती मांगी है. सोमवार की शाम अपराधियों ने अपहृत दीपक के पिता भोला साह को फोन कर एक करोड़ की मांग की. राशि नहीं देने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी भी दी. इसके बाद परिजनों की बेचैनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2016 4:56 AM

मधुबन (मोतिहारी) : राजेपुर के झिटकहिया से अगवा स्वर्ण व्यवसायी के परिजनों से अपहर्ताओं ने एक करोड़ की फिरौती मांगी है. सोमवार की शाम अपराधियों ने अपहृत दीपक के पिता भोला साह को फोन कर एक करोड़ की मांग की. राशि नहीं देने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी भी दी. इसके बाद परिजनों की बेचैनी बढ़ गयी है. हालांकि, इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पा रही है.

इधर, अगवा व्यवसायी की बरामदगी के लिए एसपी जितेंद्र राणा ने एएसपी विजय कुमार के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया है. टीम मंे पकड़ीदयाल, मधुबन, राजेपुर, फेनहारा व पताही के थानाध्यक्षों को शामिल किया गया है. मोतिहारी से रौशन कुमार भी टीम में शामिल हैं. उन्होंने बताया कि अपराधी गिरोह की पहचान कर ली गयी है. अपहृत को मुजफ्फरपुर व शिवहर के इलाके में छिपा
स्वर्ण व्यवसायी अपहरण
कर रखा गया है. स्वर्ण व्यवसायी दीपक कुमार का अपहरण मुजफ्फरपुर के सिवाईपट्टी थाना के डेरा चौक स्थित दुकान से राजेपुर के झिटकहियां गांव लौटने के क्रम में कर लिया गया था. इधर, घटना को लेकर एसपी श्री राणा ने मंगलवार की शाम मधुबन थाने पर अधिकारियों के साथ समीक्षा भी की. इसके बाद एसआइटी की टीम अपने ठिकाने की ओर रवाना हो गयी. अपहृत की खोज में तीन जिलों की पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
पिता को फोन कर मांगी गयी फिरौती
रुपये नहीं देने पर अंजाम भुगतने की दी गयी चेतावनी
जांच के लिए एएसपी के नेतृत्व
में एसआइटी का गठन
शिवहर, मुजफ्फरपुर व मोतिहारी पुलिस कर रही छापेमारी
पुलिस ने मुजफ्फरपुर व शिवहर इलाके में होने की जतायी आशंका

Next Article

Exit mobile version