होमवर्क दिखाने गये छात्र को शिक्षक ने दिया धक्का, गंभीर

पूर्वी चंपारण : छात्र अवध कुमार गुमस्ता टोली स्थित सरकारी विद्यालय में पढ़ने गया था, जहां शिक्षक ने उसे धक्का मार दिया. इससे वह जमीन पर गिर गया. उसके पैर में गंभीर चोट आयी है. उस सदर अस्पताल में लाया गया, जहां इलाज चल रहा है. अवध के पिता बच्चा लाल सहनी ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2016 6:14 AM

पूर्वी चंपारण : छात्र अवध कुमार गुमस्ता टोली स्थित सरकारी विद्यालय में पढ़ने गया था, जहां शिक्षक ने उसे धक्का मार दिया. इससे वह जमीन पर गिर गया. उसके पैर में गंभीर चोट आयी है. उस सदर अस्पताल में लाया गया, जहां इलाज चल रहा है. अवध के पिता बच्चा लाल सहनी ने बताया कि वह होमवर्क दिखाने गया था,

जहां करीब पांच शिक्षक आपस में बात कर रहे थे. छात्र को वहां पहुंचना शिक्षक को नागवार गुजरा और धक्का मार दिया. होमवर्क पूरा नहीं होना भी इस पिटाई का कारण बताया जा रहा है. इधर चिकित्सक डॉ अशोक कुमार ने बताया कि दोनों छात्रों का एक्स-रे कराया जा रहा है. इस बीच घटना की बाबत जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमार शहजानंद ने इस घटना को गंभीर बताया और कहा कि दोनों घटनाओं की जांच की जायेगी और दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.

स्कूल में बिना कारण छात्र को पीटा
केसरिया थाना क्षेत्र के करहान में स्थित मध्यविद्यालय में तीसरे वर्ग के छात्र निशांत कुमार की एक शिक्षक द्वारा इस कदर पिटाई की गयी कि वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल छात्र के पिता व करहान निवासी बलिंद्र सिंह ने बताया कि उनका आठ वर्षीय पुत्र स्कूल में पढ़ने गया था. बिना कोई कारण शिक्षक ने जमकर धुनाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. गंभीर स्थिति में उसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां चिकित्सकों ने इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया है.

Next Article

Exit mobile version