तीन व्यवसायियों से मांगी 45 लाख की रंगदारी
मोतिहारी : शहर में एक नया आपराधिक संगठन पांव फैला रहा है. रामकृष्ण सेवा समिति के नाम से गठित इस संगठन ने नगर व छतौनी के तीन बड़े व्यवसायियों से 45 लाख की रंगदारी मांगी है. उन्हें एक सप्ताह का समय दिया गया है. रंगदारी नहीं मिलने पर जान से मारने की धमकी दी गयी […]
मोतिहारी : शहर में एक नया आपराधिक संगठन पांव फैला रहा है. रामकृष्ण सेवा समिति के नाम से गठित इस संगठन ने नगर व छतौनी के तीन बड़े व्यवसायियों से 45 लाख की रंगदारी मांगी है. उन्हें एक सप्ताह का समय दिया गया है. रंगदारी नहीं मिलने पर जान से मारने की धमकी दी गयी है. घटना के बाद व्यवसायी सहित पूरे परिवार में खौफ है. वहीं शहर के व्यवसायी दहशत में हैं.
बताया जाता है कि छतौनी चौक स्थित प्रमोद किराना व जेनरल स्टोर के मालिक प्रमोद कुमार से 20 लाख व ढाका रोड मठिया स्थित जय मां वैष्णो ट्रेडर्स के मालिक मंकेश्वर प्रसाद से 15 लाख की रंगदारी मांगी गयी है. प्रमोद शहर के हनुमानगढ़ी मुहल्ला के रहनेवाले हैं, जबकि मंकेश्वर प्रसाद आर्य समाज चौक पर रहते हैं. बताया जाता है कि दोनों व्यवसायी अपने प्रतिष्ठान पर थे. उसी समय उनके मोबाइल नंबर पर 7301277207 से फोन कर रंगदारी की मांग की गयी. फोन करनेवाला अपने को रामकृष्ण सेवा समिति का अध्यक्ष बताते हुए एक सप्ताह के अंदर रंगदारी के पैसे की व्यवस्था कर संपर्क करने को कहा है. धमकी दी है कि पैसा नहीं मिलने पर अंजाम बुरा होगा. पुलिस से शिकायत करने पर गोली मार हत्या कर दी जायेगी.
इससे पहले हेनरी बाजार के पत्ता व ग्लास व्यवसायी आलोक कुमार से भी दस लाख की रंगदारी मांगी गयी है. उनके पास भी रामकृष्ण सेवा समिति के अध्यक्ष का धमकी भरा फोन आया है. उनको भी एक सप्ताह का समय देते हुए जान मारने की धमकी दी गयी है.
तीनों व्यवसायियों ने नगर व छतौनी थाना में आवेदन देकर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
रामकृष्ण सेवा समिति के नाम से मांगे रुपये
रंगदारी नहीं देने पर जान
से मारने की धमकी
मोतिहारी के तीन व्यवसायियों
से मांगे रुपये
तीनों व्यवसायियों को एक ही
नंबर से किया गया फोन
नगर व छतौनी के तीनों व्यवसायियों ने रंगदारी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिस नंबर से रंगदारी मांगी गयी है, उसका कॉल डिटेल निकाला जा रहा है. जल्द रंगदारी मांगनेवाले अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.