मुंशी की कर चुका है हत्या शिकंजा. गिरफ्त में आये रौशन पर दर्ज हैं 27 मामले

लूट, हत्या व रंगदारी को ले तीन जिलों का बना था आतंक मेजरगंज में 30 लाख रुपये लूट के साथ कर दी थी प्रबंधक की हत्या मोतिहारी : न्यू क्षत्रिय संगठन का सरगना अरविन्द कुमार उर्फ रौशन सिंह मेजरगंज में पंजाब नेशनल बैंक के प्रबंधक की हत्या के सथ करीब 30 लाख रूपये लूट कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2016 2:23 AM

लूट, हत्या व रंगदारी को ले तीन जिलों का बना था आतंक

मेजरगंज में 30 लाख रुपये लूट के साथ कर दी थी प्रबंधक की हत्या
मोतिहारी : न्यू क्षत्रिय संगठन का सरगना अरविन्द कुमार उर्फ रौशन सिंह मेजरगंज में पंजाब नेशनल बैंक के प्रबंधक की हत्या के सथ करीब 30 लाख रूपये लूट कर आया था सुर्खियों में. इस दौरान रंगदारी ने देने पर मेजरगंज में एक कार्य एजेंसी की गोली मार हत्या कर दी थी . पुलिस के अनुसार मेजरगंज थाना में इस पर कुल नौ मामले दर्ज हैं.
इसका मुख्य कार्य क्षेत्र सीतामढ़ी, शिवहर के अलावे मुजफ्फरपुर था. हाल के दिनों में यह पूर्वी चम्पारण के पूर्वी भाग में संगठन विस्तार की योजना में पताही व अन्य इलाके में आया जाया करता था .इस बीच वह बुधवार को पुलिस व एसटीएफ के हत्थे चढ़ गया. पकड़ीदयाल एएसपी विजय कुमार ने बताया कि रौशन के इतिहास को खंगाला जा रहा है . सीतामढ़ी के एएसपी अभियान भी गिरफ्तार अपराधी से पकड़ीदयाल में पूछताछ कर रहे हैं .
रौशन पर मेजरगंज थाने में दर्ज मामले
न्यू क्षत्रिय संगठन के गठनकर्ता रौशन पर मेजरगंज थाने में करीब नौ मामले दर्ज हैं . इसमें कांड संख्या 144\\13, 305\\13, 140\\14, 114\\15, 159\\16, 202\\16, 203\\16, डूमरा थाना में 25\\15 दर्ज है . इसके पास से जब्त बाइक अपाची का नम्बर बीआर.30 जे 4310 है.
प्रेम प्रसंग के बहाने संगठन विस्तार की थी योजना
पताही के एक गांव में कथित प्रेम प्रसंग के बहाने रौशन का यहां अक्सर आना जाना लगा रहता था . पुलिस को इसकी भनक थी लेकिन उसके संदर्भ में अपराधिक इतिहास न मालूम होने के कारण कुछ नहीं कर पाती थी . दो दिन पूर्व से पीछेे लगी एसटीएफ टीम को प्रेमी का लोकेशन पताही में मिला और छापेमारी आरंभ की .और सफलता भी मिली जिससे पूछताछ की जा रही है .
दो वर्ष पूर्व गठित न्यू क्षत्रिय संगठन में हैं 24 सदस्य
तीन जिलों में रंगदारी ,लूट व हत्या के लिए चर्चित न्यू क्षत्रिय संगठन में करीब 24 सदस्य है .
संगठन का सरगना अरविन्द कुमार उर्फ रौश्यान है . मेजरगंज के नरकटिया निवासी रौशन कुछ माह पूर्व जेल से छूटा है जिस पर छह मामलों में चार्य सीट दाखिल है. जेल से छूटने के बाद से रौशन गिरोह के द्वारा फिर से रंगदारी की मांग आरंभ कर दी गई थी . मेजरगंज के थानाध्यक्ष सैफ अहमद खां ने बताया कि रौशन के द्वारा दो वर्ष पूर्व न्यू क्षत्रिय संगठन का गठन किया गया है .
इसका मुख्य काम फायरिंग कर दहशत फैलाना व रंगदारी वसूलना है. आजाद हिंद फौज से इसके संबंधों की पड़ताल की जा रही है .
पीएनबी लूट कांड से सुर्खिंयों में आया था
डुमरी कला गांव स्थित पंजाब नेशनल बैंक(पीएनबी) के शाखा प्रबंधक राम स्वार्थ राम की दिनदहाड़े हत्या कर 30 लाख कैश लूट मामले में अरविंद सिंह सुर्खिंयों में आया था. हत्या व लूट की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस की स्पेशल टीम ने अरविंद के नरकटिया स्थित घर पर छापेमारी भी की थी. तब पुलिस ने संदेह व्यक्त किया था कि लूट की योजना अरविंद सिंह ने ही अपने घर पर बनायी थी. पुलिस ने इस मामले में पहली बड़ी गिरफ्तारी 12 जुलाई 2013 को की थी.
जिसमें स्पेशल टीम ने पूर्वी चंपारण जिले के रामगढ़वा थाना अंतर्गत सिंहासिनी गांव से शातिर नागा सिंह को पकड़ा था. नागा ने पूछताछ के दौरान अरविंद सिंह का नाम लिया था. मालूम हो कि दो जुलाई 2013 को अपराधियों ने सीतामढ़ी पीएनबी से कैश लेकर डुमरी जा रहे प्रबंधक की मोहनी मंडल रेलवे गुमटी के नजदीक बौद्धी माता मंदिर के पास हत्या कर 30 लाख कैश लूट लिया था.

Next Article

Exit mobile version