घाटों पर पसरी है गंदगी, कैसे होगी छठ

हाल गायत्री नगर छठ घाट का घाट के चारों तरफ उगी है जलकुंभी मोतिहारी : सूर्योपासना का पर्व छठ को ले एक तरफ पूरे जिले में तैयारी चल रही है और लोगों में खास उत्साह है तो दूसरी तरफ छठ घाटों की साफ-सफाई अब तक नही होने से कई तरह की चिंताएं होने लगी है.शहर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2016 2:24 AM

हाल गायत्री नगर छठ घाट का

घाट के चारों तरफ उगी है जलकुंभी
मोतिहारी : सूर्योपासना का पर्व छठ को ले एक तरफ पूरे जिले में तैयारी चल रही है और लोगों में खास उत्साह है तो दूसरी तरफ छठ घाटों की साफ-सफाई अब तक नही होने से कई तरह की चिंताएं होने लगी है.शहर के गायत्री नगर में स्थित छठ घाट की स्थिति काफी खराब है और अब तक उसकी सफाई नही हो पायी है.घाट के चारो तरफ जलकुंभी उगी है और नगरपालिका प्रशासन अनजान बना हुआ है.जानकार बताते हैं कि यह छठ घाट पर वीआइपी लोगों के लिए जाना जाता है.
मुहल्लेवासी बब्लू श्रीवास्तव,रोहित,संजीव आदि ने बताया कि छठ घाट की सफाई कार्य अब तक शुरू नही किये जाने से मुहल्लेवासियों में काफी आक्रोश है.छठ के अब दिन काफी कम रह गये हैं और ऐसी सूरत में सफाई हो पायेगी या नही लोग काफी परेशान हैं.इस बीच उपमुख्य पार्षद मोहिबुल हक ने बताया कि शीघ्र सफाई होगी.इसके लिए कार्रवाई शुरू कर दी गयी है और छठ व्रतियों को किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version