मधुबन : कृष्णा नगर पंचायत के बंजरिया व लाही गांव में अगलगी की अलग-अलग घटनाओ में हजारों रुपये मूल्य की सम्पति जल कर राख हो गयी.पहली घटना मंगलवार की रात्रि की है. बंजरिया गांव के मौजेलाल राय के घर अचानक लगी आग से घर में रखे सभी सामान जल कर खाक हो गया. इस दौरान गृहस्वामी के 60 से 70 हजार रुपये की सम्पति नष्ट हो गयी.
वही बुधवार को लाही गांव के सरेह में अचानक लगी आग से चार एकड़ में लगे बाजरे की फसल जल कर राख हो गयी. इसके अलावा खेत में लगे ताड़,सेमल और अन्य पौधे भी जल गये.सूचना पर फायर विग्रेड की गाड़ी पहुंचकर आग पर काबू पाया. फसल गांव के संजय राय,भूलन राय,राजेन्द्र सहनी व धनंजय राय पौधे जल गये, जिसकी पुष्टि मुखिया कमलेश चौधरी ने की. वहीं सीओ सुनील कुमार ने बताया कि क्षति के आकलन के लिये राजस्व कर्मचारी को निर्देश दिया गया है.