चांदमारी के दो घरों से बदमाशों ने उड़ायी डेढ़ लाख की संपत्ति
मोतिहारी : शहर के चांदमारी मुहल्ला में बुधवार की रात चोरों ने जमकर उत्पात मचाया. एक साथ दो घरों से करीब डेढ लाख की संपत्ति चोरी कर ली. जानकारी के अनुसार,पप्पू महंथ के घर से चोरों ने नकद,आभूषण, मोबाइल सहित छठ व्रतियों व बच्चों के कीमती कपड़े गायब कर दिया. चोर उनके घर में चोरी […]
मोतिहारी : शहर के चांदमारी मुहल्ला में बुधवार की रात चोरों ने जमकर उत्पात मचाया. एक साथ दो घरों से करीब डेढ लाख की संपत्ति चोरी कर ली. जानकारी के अनुसार,पप्पू महंथ के घर से चोरों ने नकद,आभूषण, मोबाइल सहित छठ व्रतियों व बच्चों के कीमती कपड़े गायब कर दिया. चोर उनके घर में चोरी करने के लिए सीढ़ी लेकर आये थे. बाथरूम की दीवार के सहारे सीढ़ी लगा चोर घर के अंदर घुस गये, उसके बाद कमरे में घुस बैग में रखा एक -एक समान गायब कर दिया. छत से दो बैग व बाथरूम से एक बांस की सीढ़ी मिली है. घटना के समय पूरा परिवार अपने कमरे में सो रहा था. बावजूद बेखौफ होकर चोरों ने घटना को अंजाम दिया.
वहीं उनके पड़ोसी राज कुमार चौहान के घर से चोरों ने दस हजार नकद व तीन सेलफोन चुरा लिया. राजकुमार ने बताया कि परिवार के लोग कमरे में सो रहे थे. इस दौरान छत के रास्ते चोर घर में प्रवेश कर कैश व मोबाइल लेकर फरार हो गये. घटना को लेकर दोनों गृहस्वामियों ने नगर थाना में आवेदन दिया है.
नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि नाका तीन के पदाधिकारी रविशंकर कुमार ने घटना स्थल पर पहुंच छानबीन की है. चोर गिरोह की पहचान की जा रही है. बहुत जल्द सभी पकड़े जायेंगे. यहां बताते चले कि शहर में चोरी की घटनाएं काफी बढ गयी है. चोरी की घटना रोकने मे नगर पुलिस पूरी तरह से विफल है. पुलिस का काम सिर्फ प्राथमिकी दर्ज करने तक ही रह गया है. एक माह के अंदर एक दर्जन से अधिक घरों में चोरी हुई है, लेकिन एक भी घटना का खुलासा नहीं हो
सका है.
लाइट डेकोरेटर पप्पू महंथ के घर से सवा लाख की चोरी
पड़ोसी राज कुमार के घर से कैश व तीन मोबाइल चोरी
चोरों का उत्पात बढ़ा, पुलिस से नहीं हो रहा कंट्रोल