-कहा, भाजपा में पैसे पर बिक रहा पद-
मोतिहारीः विधान सभा के शून्यकाल के सभापति सह चिरैया विधायक अवनीश कुमार सिंह जल्द ही जदयू का दामन थामेंगे. मंगलवार को प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने मोतिहारी से चुनाव लड़ने की हरी झंडी दे दी है. जदयू की टिकट पर उनका मोतिहारी लोकसभा से चुनाव लड़ना तय है. विधान सभा सत्र के बाद से चुनावी महाअभियान शुरू होगा.
उन्होंने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पार्टी नंद किशोर यादव, सुशील कुमार मोदी व अश्विनी चौबे आदि चंद नेताओं की पॉकेट की पार्टी बन कर रह गयी है. पार्टी में पद पैसे पर बिक रहा है. उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मेरी राजनीतिक कैरियर भाजपा से शुरू हुई. अब तक के कार्यकाल में हमेशा संगठन के लिए समर्पित रहा हूं और समस्याओं से पार्टी के आला अधिकारियों को अवगत कराने का काम किया. सच बोलने का ही फल मिला कि बिना कारण पृच्छा किये पार्टी से निलंबित कर दिया गया.
स्थानीय सांसद पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि उनके विकास का दावा ढकोसला है. मोतिहारी लोक सभा के विकास में इन पांच सालों में कोई बड़ी उपलब्धि नहीं दिख रही. इस बार के चुनाव में जनता उनके विकास के दावे पर सवाल करेगी. उन्होंने कहा कि वे चिरैया व ढाका का प्रतिनिधित्व किया है. आज दोनों विधान सभा में विकास की गंगा बह रही है. कहा कि जनता ने मौका दिया तो चंपारण का विकास करना उनकी प्राथमिकता होगी. मौके पर बबन कुशवाहा, संजय सारंगपुरी, ओम राय, तफ्फजुल हुसैन, लड्डू सिंह, संजीव सिंह व केके सिंह उपस्थित थे.