चोरी की बाइक के साथ एक धराया

मोतिहारीः नगर पुलिस ने चांदमारी चौक के पास से चोरी की बाइक के साथ शातिर चोर मंगनी प्रसाद को सोमवार की शाम में रंगे हाथ पकड़ लिया. वह बंजरिया के खैरी गांव का रहने वाला है. उसके पास से होंडा साइन बाइक नंबर बीआर05ए/7207 बरामद हुई है. नगर इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने बताया कि बरामद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2014 5:06 AM

मोतिहारीः नगर पुलिस ने चांदमारी चौक के पास से चोरी की बाइक के साथ शातिर चोर मंगनी प्रसाद को सोमवार की शाम में रंगे हाथ पकड़ लिया. वह बंजरिया के खैरी गांव का रहने वाला है. उसके पास से होंडा साइन बाइक नंबर बीआर05ए/7207 बरामद हुई है. नगर इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने बताया कि बरामद बाइक पर अंकित नंबर का सत्यापन किया गया तो उक्त नंबर टीवीएस बाइक की निकली.

उन्होंने बताया कि बाइक चोरी की है. अब यह पता लगाया जा रहा है कि बाइक किसकी है और कहां से चोरी हुई थी. उन्होंने कहा कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बाइक चोर मंगीन प्रसाद ने खुलासा किया है कि उसने अरेराज के विजय नामक व्यक्ति से तीन हजार में उक्त बाइक खरीदी थी. विजय के बारे में विशेष जानकारी के लिए अरेराज पुलिस से संपर्क किया गया है. छापेमारी में दारोगा अभिमन्यु कुमार, धीरज कुमार सहित सशस्त्र बल शामिल थे. पूछताछ के बाद बाइक चोर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version