25 वर्षीय युवक की गला दबा कर हत्या
अपराध. काड़ा के झुरमुठ से शव मिला बलपुर गांव का रहनेवाला था युवक पत्नी की हत्या मामले में कुछ पूर्व जेल से बाहर आया था युवक घोड़ासहन : पत्नी की हत्या मामले में हाल ही में जेल से बाहर आये युवक का शव छठ पूजा के दिन काड़ा के झुरमुठ से घोड़ासहन पुलिस ने बरामद […]
अपराध. काड़ा के झुरमुठ से शव मिला
बलपुर गांव का रहनेवाला था युवक
पत्नी की हत्या मामले में कुछ पूर्व जेल से बाहर आया था युवक
घोड़ासहन : पत्नी की हत्या मामले में हाल ही में जेल से बाहर आये युवक का शव छठ पूजा के दिन काड़ा के झुरमुठ से घोड़ासहन पुलिस ने बरामद किया है. बरामदगी थाना क्षेत्र के बलपुर सरेह स्थित नहर किनारे से हुआ है. उक्त मृतक बलपुर गांव के ही स्व मनोज साह का 25 वर्षीय पुत्र गोविंद कुमार बताया जाता है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है.
पुलिस के अनुसार मृतक के गले में सूजन पाया गया है, जिससे प्रतीत होता है कि युवक की गला दबाकर कहीं अन्यत्र हत्या की गयी है तथा शव को उक्त जगह छिपा दिया गया है. मृतक के चचेरे भाई अनिल कुमार ने बताया कि खरना की रात कोई अज्ञात व्यक्ति ले गया. काफी देर बार खरना का प्रसाद खाने के लिए जब उसे खोजा गया तो कहीं पता नहीं चल सका, जिससे परिजन काफी चिंतित हो गये और पूरी रात खोजबीन किया.
लेकिन रविवार को कोशी भरने के लिए ग्रामीण कड़ा काटने गये तो एक शव पड़े होने की सूचना पर गया तो गोविंद का ही शव था.थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि परिजनों द्वारा अभी तक लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन प्राप्त होते ही प्राथमिकी दर्ज कर कारवाई की जायेगी.गौरतलब हो कि थाना क्षेत्र के निमोईया गांव के पुनित साह ने दो मई 2015 को अपनी पुत्री अतीभा कुमारी की हत्या के लिए दमाद गोविंद कुमार, उसकी मां कलही देवी, चाचा विनोद साह, चाची किशोरी देवी, दो भाई विकास कुमार व अनिल साह तथा ननद पुतली देवी को नामजद आरोपित करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इस मामले में अभियुक्त को जेल भेजा गया था, जिससे मृतक गोविंद बीते 23 सितंबर 2016 को जेल से छूटकर आया था.
तुरकौलिया : थाना क्षेत्र के तुरकौलिया मन में पीपरिया धोबी घाट के समीप सोमवार को अहले सुबह दस बजे स्थानीय पुलिस ने एक 70 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति का शव बरामद किया है. बरामद शव की पहचान पीपरिया गांव के रामअवतार सहनी के रूप में किया गया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों के जिम्मे सौंप दिया गया है. मामले में परिजनों द्वारा अगली कार्रवाई हेतु आवेदन प्राप्त नहीं हुआ. आवेदन प्राप्त होने पर अगली कार्रवाई की जायेगी.
बालक का शव बरामद : पीपराकोठी स्थानीय थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के बेला गांव से एक किशोर के शव को बरामद किया है़ उक्त बालक की पहचान बेला गांव निवासी प्रदीप साह का आठ वर्षिय पुत्र प्रियांशु कुमार के रूप में की गई है़ बालक का शव घर के बगल में ही नदी किनारे से बरामद हुआ है़ उक्त बालक के मृत्यु के संबंध में तरह तरह की आशंकायें लगाये जा रहे है़
इसमें डूब कर मरने, हत्या कर फेंक देने आदि की चर्चा है़ वैसे पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष शशिभूषण कुमार ने बताया कि मामले की जंच की जा रही है़ शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम हेतु मोतिहारी भेज दिया है़