10 परीक्षा केंद्रों पर मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा शुरू

मोतिहारी : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा जिले के 10 परीक्षा केंद्रों पर गुरुवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण माहौल में शुरू हुई. परीक्षा के प्रथम दिन दोनों पालियों में अंग्रेजी व विज्ञान की परीक्षा में 2676 में 2333 परीक्षार्थी शामिल हुए जब कि 343 अनुपस्थित रहे. प्रथम पाली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2016 2:05 AM

मोतिहारी : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा जिले के 10 परीक्षा केंद्रों पर गुरुवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण माहौल में शुरू हुई. परीक्षा के प्रथम दिन दोनों पालियों में अंग्रेजी व विज्ञान की परीक्षा में 2676 में 2333 परीक्षार्थी शामिल हुए जब कि 343 अनुपस्थित रहे. प्रथम पाली में आयोजित अंग्रेजी की परीक्षा में 1772 में 1500 परीक्षार्थी शामिल हुए जबकि 272 अनुपस्थित रहे. वही द्वितीय पाली में विज्ञान की परीक्षा में 904 में 833 परीक्षार्थी शामिल हुए जबकि 71 अनुपस्थित रहे.

परीक्षा केंद्र एम एस मेमोरियल में प्रथम पाली में 123 व द्वितीय पाली में 89, मंगल सेमिनरी में प्रथम पाली में 88 व द्वितीय पाली में 58, एमजे के इंटर कॉलेज में 153 व 77, एमएच के कॉलेज में 109 व 124, महिला कॉलेज में 178 व 75, एल एन डी कॉलेज में 216 व 77, पीयूपी कॉलेज में 184 व 94, एस एन एस कॉलेज में 155 व 77 तथा प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय तुरकौलिया में प्रथम पाली में 168 व द्वितीय पाली में 67 परीक्षार्थी शामिल हुए. सभी परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी व पुलिस मौजूद थे. वही मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के चलते परीक्षार्थी को आने-जाने में परेशानी हुई.

Next Article

Exit mobile version