अधिकारी के रूप में दिखे सीएम
Advertisement
लेटेस्ट वीडियो
समाहरणालय में समीक्षा बैठक करते सीएम नीतीश कुमार.
Advertisement
अधिकारी के रूप में दिखे सीएम मोतिहारी : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कलेक्ट्रेट में लोक शिकायत अधिकारी के रूप में दखे. जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय में घुसते पहले काउंटर पर पहुंचे. काउंटर पर खड़ी महिला से आवेदन लिया. पूछा का काम बा. जवाब मिला राशन कार्ड नईखे मिलल, राशन न मिलले, महिला थी तुरकौलिया के […]

ऑडियो सुनें
Advertisement
मोतिहारी : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कलेक्ट्रेट में लोक शिकायत अधिकारी के रूप में दखे. जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय में घुसते पहले काउंटर पर पहुंचे. काउंटर पर खड़ी महिला से आवेदन लिया. पूछा का काम बा. जवाब मिला राशन कार्ड नईखे मिलल, राशन न मिलले, महिला थी तुरकौलिया के कवलपुर निवासी शंकर सहनी की पत्नी बिंदा देवी, पास में खड़ी उसी गांव की एक और महिला से मुख्यमंत्री ने पूछताछ की. आवेदन लिया और अधिकारियों को सार्थक कार्रवाई का निर्देश दिया.
इसके बाद उक्त काउंटर वाले कक्ष में सीएम बैठ गये. फाइलों व आवेदन को खंगालने लगे. इस क्रम में अरेराज (गोविंदगंज) से आये अपील वाद 999990112081604442 आवेदक लव कमांड एनजीओ के अपील का अध्ययन करने लगे. मामला था अमरेंद्र और दिपिका के प्रेम विवाह का. पता था गायत्री नगर. अध्ययन के क्रम में मुख्यमंत्री श्री कुमार ने कहा कि इसमें तो एफआइआर हो जानी चाहिए थी. पास में खड़े थे डीजीपी पीके ठाकुर मोतिहारी एसपी जितेंद्र राणा व प्रशासनिक अधिकारी़ मामले के बारे में विस्तृत जानकारी अधीनस्थों द्वारा दी गयी, जहां जांच कर मुख्यमंत्री ने मामले के निष्पादन का निर्देश दिया.
साथ में लोक शिकायत निवारण विभाग के सचिव प्रतिमा वर्मा, डीएम अनुपम कुमार आदि भी थे. मामले में अपीलकर्त्ता द्वारा पुलिस पर सही जांच नहीं करने का आरोप था. मामले में लोक शिकायत अधिकारी को तलब कर मुख्यमंत्री द्वारा जानकारी ली गयी. कार्यालय में राशन, पेंशन, इंदिरा आवास आदि की संचिका भी मुख्यमंत्री ने देखी.
करीब 45 मिनट तक कार्यालय में एक अधिकारी के रूप में कार्य करते देख अधीनस्थ अधिकारी हैरत में थे.
45 मिनट कार्यालय में बैठ संचिकाओं की जांच की
काउंटर पर खड़ी महिला से लिया आवेदन व पूछी समस्या
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
संबंधित ख़बरें
Trending News
Advertisement
अन्य खबरें
Advertisement
Advertisement