16 हजार मामलों का हुआ निष्पादन राष्ट्रीय लोक अदालत
मोतिहारी : राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित की गयी. आयोजित लोक अदालत का उद्घाटन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के चेयरमैन सह जिला जज केके त्रिपाठी, प्राधिकार के सचिव सह एडीजे डीएन यादव एवं बैंक के अधिकारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित […]
मोतिहारी : राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित की गयी. आयोजित लोक अदालत का उद्घाटन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के चेयरमैन सह जिला जज केके त्रिपाठी, प्राधिकार के सचिव सह एडीजे डीएन यादव एवं बैंक के अधिकारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया. इस दौरान 16 हजार मामलों का निष्पादन समझौता के आधार पर किया गया.
साथ ही करोड़ों रूपये पर मामले सेटलमेंट हुए तथा लाखों रूपये बैंक के खाते में प्राप्त हुए. प्राधिकार द्वारा मामले के निष्पादन के लिए नौ बेंच गठित किये गये थे, जहां तीन बेंच पर भारतीय स्टेट बैंक के मामलों का निष्पादन समझौता के आधार पर हो रहा था. वहीं एक बेंच सेंट्रल बैंक एवं उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के मामले के लिए बनाये गये थे. वहीं एक बेंच पर सभी बैंक के मामलों का निष्पा दन हो रहा था. शेष बेंचों पर क्लेम, दाखिल-खारिज, मनरेगा, नरेगा, टेलिफोन विभाग एवं अन्य मामलों का निष्पादन हो रहा था. क्लेम वाद के मामले बेंच से पांच पर एडीजे 8 कुमोद रंजन सिंह निष्पादित कर रहे थे.
इस बेंच पर लगभग 50 मामलों का निष्पादन हुआ तथा दो करोड़ का सेटलमेंट किया गया. सबसे अधिक मामले दाखिल-खारिज 9433, मनरेगा 3867, धारा 107 एवं 144 दप्रसं के 1300 मामले निष्पादित किये गये. राष्ट्रीय लोक अदालत के सभी बेंचों पर जिला जज घुमकर पक्षकारों के समस्याओं के बारे में जानकारी ले रहे थे तथा समस्याओं को दूर कर रहे थे. जिला जज केके त्रिपाठी ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक पदाधिकारी आपके पैसा पर समझौता करने आये हैं.