होटलों में छापा, 26 गैस सिलेंडर जब्त

घोड़ासहन : आपूर्ति विभाग द्वारा शहर के कई होटलों में छापेमारी कर अवैध तरीके से घरेलू गैस सिलेंडर उपयोग करते जब्त किया गया. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रंजीत कुमार झा ने बताया कि तीन होटल प्रतिष्ठानों में छापेमारी की गयी. जिसमें अशोक होटल, श्री राम स्वीट्स तथा कोजी स्वीट्स शामिल है. उन्होंने बताया कि छापेमारी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2016 5:51 AM

घोड़ासहन : आपूर्ति विभाग द्वारा शहर के कई होटलों में छापेमारी कर अवैध तरीके से घरेलू गैस सिलेंडर उपयोग करते जब्त किया गया.

प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रंजीत कुमार झा ने बताया कि तीन होटल प्रतिष्ठानों में छापेमारी की गयी. जिसमें अशोक होटल, श्री राम स्वीट्स तथा कोजी स्वीट्स शामिल है. उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान श्री राम स्वीट्स से 12 घरेलू सिलेंडर जबकी कोजी स्वीट्स से 14 गैस सिलिंडर जब्त किया गया.
वही अशोक होटल से दो कमर्शियल सिलेंडर पाया गया. उन्होंने बताया कि उक्त प्रतिष्ठान मालिकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी जा रही है. इधर विकलांग संघ के अध्यक्ष उदय जायसवाल ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि उक्त कार्रवाई पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर मेरे भाईयों के विरुद्ध की गयी है. चुकी मैंने गत 12 नवंबर को सांसद रमा देवी के द्वारा घोड़ासहन दक्षिणी पंचायत में आयोजित समीक्षात्मक बैठक में डीएम के समक्ष आपूर्ति विभाग में अब-तक हो रही व्याप्त अनियमितता को रखा था.
छापेमारी टीम में एमओ के अलावा दारोगा छोटेलाल पटवारी तथा सैप बल के जवान मौजूद थे.
घोड़ासहन में जब्त सिलेंडर के साथ पदाधिकारी ़

Next Article

Exit mobile version