रोती-बिलखती मां व बहन सुनील का दो लड़कियों से चल रहा था प्रेम प्रसंग
मधुबन : एक सप्ताह से गायब सुनील के शव के नदी के पास वाले जंगल में होने की सूचना मिलते उसके परिवार में कोहराम मच गया. मृतक के पिता चुल्हाई पंडित उसकी मां सीता देवी बहन सुनीता कुमारी व उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. साधारण किसान चुल्हाई लोगों की खेत हुंडा बटाई करके […]
मधुबन : एक सप्ताह से गायब सुनील के शव के नदी के पास वाले जंगल में होने की सूचना मिलते उसके परिवार में कोहराम मच गया. मृतक के पिता चुल्हाई पंडित उसकी मां सीता देवी बहन सुनीता कुमारी व उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था.
साधारण किसान चुल्हाई लोगों की खेत हुंडा बटाई करके जीवकोपार्जन करता है.जिसे कुल पांच संतान है. जिसमें सबसे बड़ी बेटी सुनीता है. उसके बाद सुनील था. जिसकी शादी भी नहीं हुई.इसी वर्ष मैट्रिक की परीक्षा में शामिल हुआ था.जो फेल कर गया था.
दो लड़कियों से चल रहा था प्रेम प्रसंग : परिवार के लोगों के मुताबिक सुनील को दो लड़कियों से मोबाईल पर बातचीत होती थी. जिसका फोन कभी-कभी उसकी बहन सुनीता पर भी आता था. इसके अलावा उसके चाचा जो सुनील का एक सिम इधर प्रयोग करता था.उस पर एक लड़की रविवार को करीब दो बजे फोन आया था.जो सुनील के बारे में पूछ रहा था.
वही दो रोज पूर्व सुनीता के नम्बर पर सुनील की प्रेमिका ने फोन कर कहा था कि सुनील दो रोज पहले हमारे घर आया था.
उसकी प्रेमिका बगल की शिवहर जिले एक गांव की रहने वाली थी. ग्रामीणों ने बताया कि सुनील किसी के यहॉं काम करने भी जाता था. तो उसे बार-बार लड़कियों का फोन आता था. पुलिस ने घटना का मुख्य कारण प्रेम प्रसंग मानकर ही अनुसंधान शुरू किया है़
बगल के शिवहर जिले की रहने वाली हैं लड़कियां
इसी वर्ष मैट्रिक की परीक्षा में सुनील हो गया था फेल