कॉलेज प्रशासन के विरुद्ध की नारेबाजी

मोतिहारीः एडमिट कार्ड वितरण को लेकर एलएनडी कॉलेज के बारहवीं के छात्रों ने बुधवार को जमकर हंगामा किया. कॉलेज गेट पर छात्रों ने कॉलेज प्रशासन के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन किया. वहीं, कॉलेज के सामने हॉस्पिटल रोड को आक्रोशित छात्रों ने लगभग एक घंटे तक जाम किया व आगजनी कर कॉलेज प्रशासन के विरुद्ध नारे लगाये. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2014 4:54 AM

मोतिहारीः एडमिट कार्ड वितरण को लेकर एलएनडी कॉलेज के बारहवीं के छात्रों ने बुधवार को जमकर हंगामा किया. कॉलेज गेट पर छात्रों ने कॉलेज प्रशासन के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन किया.

वहीं, कॉलेज के सामने हॉस्पिटल रोड को आक्रोशित छात्रों ने लगभग एक घंटे तक जाम किया व आगजनी कर कॉलेज प्रशासन के विरुद्ध नारे लगाये. सूचना मिलने पर पुलिस के साथ पहुंचे जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) डॉ विनोदानंद झा ने छात्रों को समझाया तब जाकर छात्र शांत हुए. डीइओ ने कॉलेज के प्राचार्य प्रो चंद्रमौली सिंह से भी बात की.

चंद शब्दों से बदला नजारा

अपनी मांग को लेकर सड़क जाम करते छात्रों का आक्रोश देख राहगीर अपना रुख बदलने लगे थे. सड़क के बीचोंबीच आगजनी कर छात्र कॉलेज प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करते रहे. छात्रों का उग्र रूप देख स्थिति भयावह हो गयी थी, लेकिन जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ विनोदानंद झा जाम स्थल पर पहुंच कर छात्रों को एडमिट कार्ड देने का आश्वासन दिया. सभी छात्र शांत हो गये. उन्होंने छात्रों को हाथ में रखे डंडे को फेंकने का निर्देश दिया. तो छात्र आज्ञाकारी शिष्य की तरह उनकी बात मान डंडे फेंक दिये और उनके पीछे हो गये. कुल मिला कर डीइओ के कुछ शब्दों ने कुछ ही पल में दृश्य को परिवर्तित कर दिया.

एडमिट कार्ड नहीं मिलने से आक्रोशित थे छात्र

डीइओ से वार्ता के समय छात्र सत्येंद्र कुमार, शाहनवाज, धनंजय कुमार, अभिषेक कुमार, रवि सिंह, सोनू, आकाश, दिलीप व प्रकाश ने बताया कि 15 फरवरी से हम लोगों की परीक्षा है. एडमिट कार्ड के लिए तीन दिनों से हम लोग चक्कर लगा रहे है, लेकिन कॉलेज द्वारा एडमिट कार्ड नहीं दिया जा रहा है. जबकि अन्य कॉलेजों ने एडमिट कार्ड वितरण हो रहा है.

प्राचार्य से मिले डीइओ

छात्रों को कॉलेज गेट पर बैठाने के बाद डीइओ श्री झा ने सीधे प्राचार्य कक्ष की ओर रुख किया. उन्होंने प्राचार्य श्री सिंह से एडमिट कार्ड वितरण नहीं होने का कारण पूछा. जिस पर प्राचार्य ने शिक्षकेतर कर्मियों के हड़ताल को कारण बताया. डीइओ ने प्राचार्य को एडमिट कार्ड वितरण के लिए आवश्यक निर्देश दिये.

बंगला स्कूल में हुआ वितरण

डीइओ के निर्देश पर बंगला मध्य विद्यालय में एलएनडी कॉलेज के छात्रों का एडमिट कार्ड वितरण किया गया. कॉलेज में हंगामा करने वाले छात्र बंगला स्कूल में लंबी कतारों में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते थे और एडमिट कार्ड लेकर वापस जाते थे.

Next Article

Exit mobile version