नवयुवक सेना ने जाम की सड़क

मोतिहारीः निजी शिक्षण संस्थानों द्वारा छात्र-छात्राओं से मनमाना शुल्क लेने, आइआइटी, इंजीनियरिंग व मेडिकल के नाम पर छात्रों को धोखा देने व शिक्षकों द्वारा पाठ्यक्रम समाप्त नहीं करने विरोध में बिहार नवयुवक संघ के सदस्यों ने बुधवार को चांदमारी चौक को घंटों जाम रखा़ जाम के कारण शहर वासियों व राहगीरों से परेशानी बढ़ गयी़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2014 4:55 AM

मोतिहारीः निजी शिक्षण संस्थानों द्वारा छात्र-छात्राओं से मनमाना शुल्क लेने, आइआइटी, इंजीनियरिंग व मेडिकल के नाम पर छात्रों को धोखा देने व शिक्षकों द्वारा पाठ्यक्रम समाप्त नहीं करने विरोध में बिहार नवयुवक संघ के सदस्यों ने बुधवार को चांदमारी चौक को घंटों जाम रखा़

जाम के कारण शहर वासियों व राहगीरों से परेशानी बढ़ गयी़ चौक के चारों ओर गाड़ियों की लंबी लंबी कतार लग गयी़ जाम में फंसे लोगों की परेशानियों को देखते हुए प्रशासन व आमजन के पहल पर जाम को हटवाया गया़ पार्टी के संस्थापक सह अध्यक्ष अनिकेत पांडेय ने बताया कि शहर में निजी कोचिंग संचालक मनमाने ढंग से शुल्क ले रहे हैं और निर्धारित समय में पाठ्यक्रम भी पूरा नहीं कर रहे हैं.

शहर में कई ऐसे शिक्षक भी जिनकी योग्यता उस स्तर की नहीं है़. जाम के पूर्व नवयुवक सेना के सदस्यों ने चांदमारी स्थित सभी निजी शिक्षण संस्थानों को बंद कराया, दूसरी ओर अनिकेत पांडे ने जिला प्रशासन से चांदमारी में पुलिस चौकी खोलने की मांग की़ नवयुवक सेना के सदस्य वैभव सुमन, मेराज आलम, सरफराज अहमद, ब्रजेश सिंह, गाया सिंह, संतोष कुमार, अभिराज गिरि, पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि यदि शिक्षक अपना शुल्क कम नहीं करेंगे तो नवयुवक सेना आंदोलन को बाध्य होगी़.

Next Article

Exit mobile version