तुरकौलिया चौक पर बुधवार को हुई घटना

मोतिहारीः तुरकौलिया बाजार में उच्चकों ने स्वर्ण व्यवसायी आलोक कुमार की बाइक की डिक्की तोड़ उसमें रखा करीब साढ़े तीन लाख का आभूषण गायब कर दिया. उचक्के बुधवार को दिन दहाड़े घटना को अंजाम देकर फरार हो गये. स्वर्ण व्यवसायी श्री कुमार तुरकौलिया के रहने वाले है. उनकी आलोक ज्वेलर्स नामक दुकान तुरकौलिया बाजार में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2014 4:55 AM

मोतिहारीः तुरकौलिया बाजार में उच्चकों ने स्वर्ण व्यवसायी आलोक कुमार की बाइक की डिक्की तोड़ उसमें रखा करीब साढ़े तीन लाख का आभूषण गायब कर दिया. उचक्के बुधवार को दिन दहाड़े घटना को अंजाम देकर फरार हो गये. स्वर्ण व्यवसायी श्री कुमार तुरकौलिया के रहने वाले है. उनकी आलोक ज्वेलर्स नामक दुकान तुरकौलिया बाजार में है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि श्री कुमार बाइक नंबर बीआर22/8307 की डिक्की में आभूषण रखकर अपने घर से दुकान आ रहे थे. तुरकौलिया चौक पर बाइक खड़ी कर मोबाइल रिचार्ज कराने गये. इसी बीच उच्चकों ने उनकी बाइक की डिक्की तोड़ उसमें रखा साढ़े तीन लाख का आभूषण गायब कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की. इस संबंध में व्यवसायी ने थाना में एक आवेदन दिया है. उन्होंने बताया है कि बाइक की डिक्की में 100 ग्राम सोना व एक किलो चांदी का आभूषण था. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की तहकीकात में जूट गयी है.

Next Article

Exit mobile version