मंगल मिलन कार्यक्रम से समस्याओं का होगा निदान
नव हिंदू जागरण योगा शिविर में उपस्थित लोग ़ मोतिहारी : हिंदू नव जागरण मंच के तत्वावधान में जिला मंगल -मिलन कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को नरसिंह बाबा मंदिर परिसर में किया गया. अध्यक्षता मंच के उप जिला प्रधान ज्योति राम पूंज एवं संचालन राम मनोहर प्रसाद ने किया. कार्यक्रम में करीब 20 प्रखंडों से […]
नव हिंदू जागरण योगा शिविर में उपस्थित लोग ़
मोतिहारी : हिंदू नव जागरण मंच के तत्वावधान में जिला मंगल -मिलन कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को नरसिंह बाबा मंदिर परिसर में किया गया. अध्यक्षता मंच के उप जिला प्रधान ज्योति राम पूंज एवं संचालन राम मनोहर प्रसाद ने किया. कार्यक्रम में करीब 20 प्रखंडों से कार्यकर्ता सम्मिलित हुए. संगठनात्मक सत्र में शिक्षा, स्वावलंबन, बौद्धिक, महिला, युवा एवं मंगल यात्रा प्रकोष्ठ के जिला संयोजकों ने अपना प्रतिवेदन रखा.
वही मंगल- मिलन चार अाध्यात्मिक, स्वास्थ्य समाज एवं संगठन सत्र में संपन्न हुए. सामाजिक सत्र का विषय सामाजिक समरसता एवं संचालन प्रो शोभाकांत चोधरी ने की. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि समाज में समरसता स्थापित करने में मंगल-मिलन बहुत बड़ी भूमिका निभायेगा. प्रत्येक ग्राम में संवाद -सहमति के द्वारा मंगल-मिलन समाज की आधी समस्याओं का निदान करेगा.
संगठन सत्र. में मुख्य जिला कार्यकारी दिनेश कुमार ने कहा कि अागामी एक वर्ष में हिंदू नवजागरण मंच एक सौ गांवों में मंगल-मिलन की शुरुआत करेगा. कार्यक्रम में प्रो राम निरंजन पांडेय, प्रो शिवनाथ सिंह, मदन शर्मा, मुरारी शरण पांडेय, विजय उपाध्याय, विनोद चौधरी, शैलेंद्र तिवारी, मुन्ना मिश्र, जयप्रकाश सिंह, अवधेश तिवारी, कुंदन कुमार, सुरेज कुमार, ललन उपाध्याय आदि उपस्थित थे.