पुलिस के खिलाफ नारेबाजी

रोष. ग्रामीणों ने दिया पीपराकोठी थाना परिसर में धरना चोरी, डकैती, लूट सहित अन्य अापराधिक घटनाओं में हो रही बेतहाशा वृद्धि थाना परिसर में बेलवतिया व जीवधारा सहित अन्य गांव के लोगों ने दिया धरना पीपराकोठी : चोरी, डकैती, लूट सहित अन्य अापराधिक घटनाओं में हो रही बेतहाशा वृद्धि को लेकर स्थानीय थाना परिसर में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2016 2:39 AM

रोष. ग्रामीणों ने दिया पीपराकोठी थाना परिसर में धरना

चोरी, डकैती, लूट सहित अन्य अापराधिक घटनाओं में हो रही बेतहाशा वृद्धि
थाना परिसर में बेलवतिया व जीवधारा सहित अन्य गांव के लोगों ने दिया धरना
पीपराकोठी : चोरी, डकैती, लूट सहित अन्य अापराधिक घटनाओं में हो रही बेतहाशा वृद्धि को लेकर स्थानीय थाना परिसर में बेलवतिया एवं जीवधारा सहित अन्य गांव के लोगों मंगलवार को धरना दिया. धारना का नेतृत्व पैक्स अध्यक्ष हरिवंश सिंह उर्फ अखिलेश सिंह ने किया़ धरना कर रहे लोगों ने पुलिस प्रशासन विरोधी नारे लगाते हुए थाना के मुख्य द्वार पर बैनर लगाकर थाना परिसर में धरना पर बैठ गये़ इस संबंध में बेलवतिया के पैक्स अध्यक्ष हरिवंश सिंह उर्फ अखिलेश सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि बीते दिन केवल बेलवतिया गांव में घर में रखे बाइक की चोरी हो गई व ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक तरूण कुमार सिंह को अपराधियों ने शस्त्र का भय दिखा कर रुपये लूटने का प्रयास किया़ जीवधारा से मो अकबर अली की बोलेरो की चोरी हो गई़
तीनों मामले में थाना को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गई लेकिन बरामदगी की बात तो दूर पुलिस पीड़ित की सुधि लेना भी मुनासिब नहीं समझा है़ उसी के तहत हम आम जनता शांतिपूर्ण ढंग से थाना परिसर में अनिश्चितकालीन धरना कर रहे हैं और तब तक बैठे रहेंगे जब तक उच्चाधिकारी उचित कार्रवाई स्वयं आकर नहीं करते है़ं वही सुरेश कुमार राय ने कहा कि न्यायालय से अपराधी के विरुद्ध वारंट जारी है़ अभियुक्त खुलेआम घूम रहे है़ं लेकिन गिरफ्तारी नहीं हो रही है़ लोगों में आक्रोश था कि पीडित थाना में आवेदन देते हैं लेकिन पुलिस द्वारा उनके आवेदन के आधार पर कार्रवाई नहीं हो पाती है़ अंत में मुखिया दिवाकर पांडेय, रविंद्र सहनी व अन्य के पहल पर थानाध्यक्ष शशिभूषण कुमार द्वारा 25 नवंबर तक वाहन के बरामदगी सहित अन्य मांगों पर उचित कार्रवाई के आश्वासन पर ग्रामीणों ने धरना को समाप्त किया़ मौके पर दुर्गा सिंह, राजू सिंह, गया सिंह, धूपा सिंह, श्यामाकान्त सिंह, शम्भू साह, भरत राउत, तरूण कुमार सिंह,
पीपराकोठी थाने में धरना पर बैठे बेलवतिया पंचायत के लोग ़
डीइओ के समक्ष शिक्षा में सुधार की होगी चुनौती

Next Article

Exit mobile version